शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा राजनीति से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी. इस बैठक के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश के हितों के लिए अधिक से अधिक वित्तीय सहायता और परियोजनाओं को दिए जाने के संबंध में प्रदेश सरकार के सामने अपना पक्ष रख सकती है.
इन मांगों पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक का राजनीति से प्रेरित होकर बहिष्कार करना प्रदेश के हित में नहीं है. इस तरह की राजनीति हमेशा प्रदेश के विकास के लिए हानिकारक होती है.
प्रदेश के हितों से समझौता करके राजनीति नहीं की जा सकती है. नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के फैसले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होकर हिमाचल के हितों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए सहयोग मांगना चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के मुद्दों को राजनीति से अलग रखना चाहिए.