झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सत्ता में आये तो टेंडर भी झारखंडी को मिलेगा, बेईमान अधिकारी को पारसनाथ से नीचे देंगे धकेल- जयराम - Jairam Mahto - JAIRAM MAHTO

Badlav Sankalp Yatra in Giridih. जयराम महतो लगातार सरकार और हमला बोल रहे हैं. गिरिडीह में आयोजित बदलाव संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ. यहां भी जयराम ने लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन से लेकर विधायक सुदिव्य कुमार को निशाने पर लिया.

Jairam Mahto in Badlav Sankalp Yatra in Giridih
गिरिडीह में जयराम महतो की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 10:22 PM IST

गिरिडीहः जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के आमबागान सिहोडीह में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन आनंद अपने समर्थकों के साथ विधिवत तौर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हो गए.

यहां आयोजित सभा को जयराम महतो ने संबोधित किया. यहां जयराम ने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो बना लेकिन जिस उद्देश्य से राज्य अलग किया गया वह पूरा नहीं हुआ. यहां न तो शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ, न ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ. जल, जंगल जमीन को सुरक्षित रखा जाएगा, यहां के मूलवासी-आदिवासी को सुरक्षा मिलेगी. लेकिन जैसे ही राज्य अलग हुए यहां के लोगों को विस्थापन मिला. बेरोजगारी मिली, अशिक्षा मिली, बीमारी मिली और आज धड़ल्ले से हमारी नौकरियों को दूसरे प्रदेश के लोगों को बेचा जा रहा है. हम केवल तमाशा देख रहे हैं. अधिकार की बात करें तो गिरिडीह से लेकर गढ़वा तक सिंहभूम से लेकर साहिबगंज चले जाएं आपको सिर्फ झारखंडियों का दमन और दोहन ही मिलेगा. यह शर्म की बात है.

बदलाव संकल्प यात्रा में जयराम महतो समेत अन्य नेताओं का संबोधन (ETV Bharat)

'एक परिवार के लिए अलग हुआ था क्या राज्य'

जयराम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन से सवाल पूछा. गुरुजी बताएं कि झारखंड राज्य क्या पतोहू को विधायक बनाने के लिए अलग किया गया था. क्या इसलिए झारखंड के नेताओं ने बलिदान दिया था. मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना को विधायक बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग हुआ तो 10 करोड़ का खर्च भी हुआ. अब मुख्यमंत्री की अर्धांगिनी जब मंच पर आती हैं तो बार बार मंईयां सम्मान योजना की बात करती हैं.

कल्पना सोरेन बार बार कहती हैं कि मंईयां सम्मान योजना में एक-एक हजार दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने हमें खैरात दिया है, भीख दिया है. बड़ा दुर्भाग्य है कि कोई एक हजार देकर सरकार का महिमा मंडन करता है. मैं मुख्यमंत्री उनकी पत्नी को यह कहना चाहता हूं कि आपके परिवार में चार विधायक हैं, तीन इस्तीफा दीजिये. क्या राज्य के लोगों को (बोका) बेवकूफ समझ लिया गया है. मंईयां सम्मान योजना दिया माता बहनों को भैया झाल बजाएंगे.

गिरिडीह में जयराम महतो की आमसभा (ETV Bharat)

विधायक सुदिव्य पर बोला हमला

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार पर खूब हमला बोला. उन्होंने झंडा मैदान में सभा की अनुमति नहीं मिलने पर भी सवाल उठाया. जयराम ने आरोप लगाया कि विधायक सुदिव्य के कहने पर प्रशासन मैदान में सभा करने की अनुमति नहीं देता है. यह भी कहा कि सत्ता का नशा टूटेगा. जनता इस बार विधायक से सवाल पूछेगी.

'पेपर लिक या साजिश, जनता पूछे सवाल'

इस कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो ने सीजीएल पेपर लीक को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने 2015-16 की परीक्षा यह सरकार नहीं ले पा रही है. बार बार पेपर लिक हो रहा है. यहा यहां के युवाओं के साथ साजिश है. इस साजिश का जवाब हमें देना है. वहीं इस सरकार से सवाल भी करना है. जनता सरकार से सवाल पूछे. आज हम आप नहीं पूछेंगे तो आनेवाली पीढ़ी हम से ही सवाल करेगी.

'30-35 हजार कंपनी में एक प्रतिशत भी झारखंडी नहीं'

जयराम महतो ने कहा कि हमलोग सरकारी नौकरी तरफ ध्यान देते हैं लेकिन टेंडर और आउटसोर्सिंग की तरफ हमारा ध्यान नहीं है. आज हर काम बाहरी से करवाया जा रहा है. झारखंड में 30 से 35 हजार बाहरी कंपनी काम कर रही है. पंचायत भवन की खिड़की का रंग भी इसी आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से करवाया जाता है लेकिन इन कंपनियों में एक प्रतिशत भी झारखंडी नहीं है. अरबों रुपया यहां से लूटा जा रहा है और हमारे युवा बेरोजगार हैं. हमारी सरकार आयी तो टेंडर में भी 75 प्रतिशत भागीदारी झारखंडी की होगी.

ड्रेस घोटाला का आरोप

इस कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो ने नए तरीके से हो रहे घोटाले की बात कही. जयराम ने कहा कि सरकार बदली तो स्कूल का ड्रेस भी बदल दिया गया. ड्रेस के लिए ऐसे रंग का चयन किया गया जिस कलर का कपड़ा आम दुकान में मिले ही नहीं. यह गड़बड़ी है, भारी लूट है. साजिश के तहत ड्रेस बदलवाया गया और फिर हजारों करोड़ की लूट हुई है.

'व्यवस्था बदलनी है और जयराम ही विकल्प'

इस कार्यक्रम को संबोदित करते हुए नवीन आनंद ऊर्फ नवीन चौरसिया ने कहा कि बदलाव का समय आ गया है. हमें राज्य की खुशहाली के लिए व्यवस्था में बदलाव लाना होगा. वहीं राजेश यादव ने कहा कि जयराम महतो एक सोच बनकर सामने आए हैं. झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है और जयराम विकल्प हैं. जयराम महतो की सोच समृद्ध और विकसित झारखंड की है. इस कार्यक्रम में जेएलकेएम के फरजान खान, दीपक रवानी, नागेंद्र चन्द्रवंशी, रॉकी नवल, सलमान, रॉकी शेख समेत कई लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- जयराम महतो की आज बदलाव संकल्प सभा, भाकपा माले के बाद कांग्रेस के ये नेता थामेंगे पार्टी का दामन - Jairam Mahato meeting

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में जयराम की एंट्री से बनेंगे नए समीकरण, आसान नहीं होगी एनडीए और इंडिया गठबंधन की राह - Godda assembly constituency

इसे भी पढे़ं- क्या, चमकने से पहले ही बिखर जाएगी जयराम महतो की पार्टी! महत्वाकांक्षा-अंर्तकलह कहीं चुनावी नुकसान न कर दे - Jairam Mahto

ABOUT THE AUTHOR

...view details