गिरिडीहः जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के आमबागान सिहोडीह में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन आनंद अपने समर्थकों के साथ विधिवत तौर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हो गए.
यहां आयोजित सभा को जयराम महतो ने संबोधित किया. यहां जयराम ने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो बना लेकिन जिस उद्देश्य से राज्य अलग किया गया वह पूरा नहीं हुआ. यहां न तो शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ, न ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ. जल, जंगल जमीन को सुरक्षित रखा जाएगा, यहां के मूलवासी-आदिवासी को सुरक्षा मिलेगी. लेकिन जैसे ही राज्य अलग हुए यहां के लोगों को विस्थापन मिला. बेरोजगारी मिली, अशिक्षा मिली, बीमारी मिली और आज धड़ल्ले से हमारी नौकरियों को दूसरे प्रदेश के लोगों को बेचा जा रहा है. हम केवल तमाशा देख रहे हैं. अधिकार की बात करें तो गिरिडीह से लेकर गढ़वा तक सिंहभूम से लेकर साहिबगंज चले जाएं आपको सिर्फ झारखंडियों का दमन और दोहन ही मिलेगा. यह शर्म की बात है.
'एक परिवार के लिए अलग हुआ था क्या राज्य'
जयराम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन से सवाल पूछा. गुरुजी बताएं कि झारखंड राज्य क्या पतोहू को विधायक बनाने के लिए अलग किया गया था. क्या इसलिए झारखंड के नेताओं ने बलिदान दिया था. मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना को विधायक बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग हुआ तो 10 करोड़ का खर्च भी हुआ. अब मुख्यमंत्री की अर्धांगिनी जब मंच पर आती हैं तो बार बार मंईयां सम्मान योजना की बात करती हैं.
कल्पना सोरेन बार बार कहती हैं कि मंईयां सम्मान योजना में एक-एक हजार दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने हमें खैरात दिया है, भीख दिया है. बड़ा दुर्भाग्य है कि कोई एक हजार देकर सरकार का महिमा मंडन करता है. मैं मुख्यमंत्री उनकी पत्नी को यह कहना चाहता हूं कि आपके परिवार में चार विधायक हैं, तीन इस्तीफा दीजिये. क्या राज्य के लोगों को (बोका) बेवकूफ समझ लिया गया है. मंईयां सम्मान योजना दिया माता बहनों को भैया झाल बजाएंगे.
विधायक सुदिव्य पर बोला हमला
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार पर खूब हमला बोला. उन्होंने झंडा मैदान में सभा की अनुमति नहीं मिलने पर भी सवाल उठाया. जयराम ने आरोप लगाया कि विधायक सुदिव्य के कहने पर प्रशासन मैदान में सभा करने की अनुमति नहीं देता है. यह भी कहा कि सत्ता का नशा टूटेगा. जनता इस बार विधायक से सवाल पूछेगी.
'पेपर लिक या साजिश, जनता पूछे सवाल'
इस कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो ने सीजीएल पेपर लीक को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने 2015-16 की परीक्षा यह सरकार नहीं ले पा रही है. बार बार पेपर लिक हो रहा है. यहा यहां के युवाओं के साथ साजिश है. इस साजिश का जवाब हमें देना है. वहीं इस सरकार से सवाल भी करना है. जनता सरकार से सवाल पूछे. आज हम आप नहीं पूछेंगे तो आनेवाली पीढ़ी हम से ही सवाल करेगी.