जयपुर : सोमवार को जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अभी तक शॉपिंग मॉल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.
आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद के मुताबिक सोमवार शाम को पिंक स्क्वायर मॉल की ईमेल पर बम की धमकी दी गई. ईमेल में लिखा है कि 'आप कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के पात्र नहीं हैं. मुझे मानवता से नफरत है. तुम में से कोई भी जीने के लायक नहीं है. मैं तुम सबको मार दूंगा'. ईमेल मिलने पर शॉपिंग मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शॉपिंग मॉल को खाली करवाया. मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया. शॉपिंग मॉल में सर्च किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अभी तक ईमेल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. मेल करने वाले के सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.