राजस्थान

rajasthan

अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा, एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती - Kidnapping and robbery case in jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 11:16 PM IST

जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में एक महिला सहित छह लोगों को ​पकड़ा है. आरोपियों और अपह्रत व्यक्ति के बीच लेन देन का कोई विवाद था. पुलिस ने लोकेशन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Kidnapping and robbery case in jaipur
अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. हरमाड़ा थाना पुलिस ने अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट और अपहरण के मामले में एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. वारदात के उपयोग में ली गई स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया गया है. पीड़ित की गाड़ी को भी बरामद किया गया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक पुलिस ने आरोपी आकाश सिंह चौहान, मनोज गुर्जर, शंकरलाल सेन, अजय पाल सिंह राठौड़, रवि कुमार टॉक और पूजा देवी को गिरफ्तार किया है. परिवादिया अनीता ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 मई को शाम के समय उसका पति विजय अग्रवाल घर से गाड़ी लेकर सब्जी लेने के लिए गया था. काफी समय तक नहीं लौटने पर फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और पैसे लेकर आने के लिए बोला. पीछे से महिला के पति की रोने की आवाज आ रही थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें:गैंग का दबदबा बनाने के लिए छात्र को किया किडनैप, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से अपह्रत व्यक्ति की कार बरामद: पुलिस ने अपह्रत व्यक्ति को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाने के लिए स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करना शुरू किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए. तकनीकी विश्लेषण और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से अपह्रत व्यक्ति की कार को भी बरामद किया गया है. वहीं वारदात के उपयोग में ली गई स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया.

रुपयों के लेनदेन का विवाद था: पुलिस के मुताबिक आरोपियों और अपह्रत व्यक्ति विजय अग्रवाल के बीच आपस में रुपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा था. इसे लेकर आरोपियों ने योजना बनाकर पहले विजय अग्रवाल की रैकी की. 19 मई को जैसे ही विजय अग्रवाल अपनी गाड़ी लेकर हरमाड़ा इलाके की लोहा मंडी रोड पहुंचा तो आरोपी महिला पूजा देवी अपने आपको क्राइम ब्रांच की ऑफिसर बताकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. विजय अग्रवाल की गाड़ी को भी साथ ले गए. इसके बाद विजय अग्रवाल को लेकर मुहाना पहुंचे, जहां पर विजय के फोन से ही उसकी पत्नी को फोन करके रुपयों की मांग की गई.

यह भी पढ़ें: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपह्रत को छोड़कर भागे आरोपी:आरोपी बार-बार फोन करके फिरौती की मांग करते रहे और अपनी लोकेशन को भी चेंज करते रहे. वे अपह्रत विजय को लेकर टोंक रोड, आदर्श नगर, कोटपूतली और बानसूर तक ले गए थे. पुलिस के पीछा करने की भनक लगने के बाद अपह्रत व्यक्ति को कोटपूतली में छोड़ दिया और खुद जगह बदल बदल कर फरारी काटते रहे. अंत में पुलिस ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर पीछा करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details