जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और गैंगरेप के मामले में फरार 10,000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी करीब 6 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने मंगलवार को हरमाड़ा निवासी आरोपी अनिल रेगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरमाड़ा थाने में दर्ज नाबालिग बालिका के अपहरण, गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी फरारी काट रहा था.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक हरमाड़ा थाने में दिसंबर 2023 में गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रकरण में मुख्य आरोपी अनिल रेगर उर्फ हेलन फरार चल रहा था. आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के सुपरविजन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदान के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.