जयपुर : राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद जयपुर वेस्ट पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें उन्होंने करीब 30 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
एडिशनल कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी फर्जी कॉल सेंटर, ऑनलाइन सट्टा और फर्जी बाबा बनकर लोगों को जाल में फंसाकर लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इन ठगों ने कई गैंग बनाकर अपना कारोबार चलाया और रिहायशी इलाकों में स्थित बंद कमरों में फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का संचालन किया. वहीं, एक आरोपी नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर खुद को बाबा बताकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें ठगता था.