जयपुर :राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें 2025 की गर्मियों में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. जयपुर तक पानी पहुंचाने वाला बीसलपुर बांध 80 फीसदी के करीब भर चुका है. फिलहाल बांध में साल 2023 के मुकाबले अधिक पानी है. बुधवार की सुबह बांध का जलस्तर 314.29 आरएल मीटर पहुंच गया, जो कुल भराव क्षमता का 78.27 फीसदी है. बांध में अब तक कुल 350 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
भीलवाड़ा, चित्तौड़ और राजसमंद जिले में अच्छी बारिश होने के बाद बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी की ऊंचाई 3.30 मीटर नोट की गई है. बांध में त्रिवेणी से पानी की आवक जारी है. अगर इसी तरह त्रिवेणी से पानी की आवक होती रही तो सितंबर के पहले हफ्ते में बांध की चादर चलने के आसार रहेंगे.
हाल-ए-मानसून : मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक मंगलवार रात तक पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.राज्य में सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू (सिरोही) में 88.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है.