जयपुर : साउथ एशिया क्लीन एनर्जी फोरम के मंच पर मंगलवार को ग्रेटर नगर निगम ने ICLEI यूएसए और ICLEI साउथ एशिया के साथ एमओयू साइन किया. इसके तहत सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन, एनर्जी एफिशिएंसी, वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, सॉलिड वेस्ट हैंडलिंग और एयर पॉल्यूशन अबेटमेंट पर काम किया जाएगा. इस दौरान देश-विदेश के 18 शहरों के मेयर और प्रतिनिधि मौजूद रहे. जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने राइजिंग राजस्थान के मद्देनजर मंगलवार को दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यूएस के सात प्रातों के साथ एमओयू किया. इससे दोनों देशों के स्वायत्त निकाय एक दूसरे के तकनीक, नवाचार और प्रशासन के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे.
18 शहरों के मेयर हुए शामिल : इस संबंध में महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि ये एमओयू दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक पहल है. इससे शहरीकरण में आ रही चुनौतियों का सामना करने और फॉरेन की आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर शहर के आधुनिकिरण के साथ जल्द और सुव्यवस्थित विकास के रास्ते खुलेंगे. साथ ही सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और व्यवस्थाओं में सुधार करने के प्रयास होंगे. इससे आम नागरिकों के जीवन को भी सुगम बनाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 18 शहरों के मेयर और प्रतिनिधि मौजूद रहे. आबु धाबी, कोलम्बस, सिटी ऑफ फेयरमाउन्ट, श्रीलंका, राजकोट, सिटी ऑफ बाल्टिमोर, कोल्हापुर, पटना, ICLEI साउथ एशिया के एकज्यूकेटिव डायरेक्टर, ICLEI यूएसए की पूर्व एकज्यूकेटिव डायरेक्टर सहित विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया.