बरेली :दबंगों ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को जमकर पीट दिया. इससे वह घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आरोप है कि दबंगों ने जेब में रखे रुपये भी छीन लिए. घटना बुधवार की है.
बरेली के केंद्रीय कारागार में राजकुमार सिंह जेल वार्डन के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि इज्जत नगर इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठकर वह चाय पी रहे थे. इस दौरान राजेंद्र अपने 2 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया. तीनों शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे. मना करने पर उसके साथ अभद्रता करने लगे.
यह भी पढ़ें :छेड़खानी के विरोध पर युवक ने युवती के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, पीड़िता के चाचा की मौत