ETV Bharat / state

सहारनपुर में बच्चों से मिलने ससुराल गया था दामाद, ससुर से कहासुनी के बाद कर दी हत्या - SON IN LAW ARRESTED IN SAHARANPUR

Son in law arrested in Saharanpur : 6 दिसंबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार.

पुलिस ने दामाद को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दामाद को किया गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 8:05 PM IST

सहारनपुर : जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में 6 दिसंबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. थाना देवबंद पुलिस ने बुजुर्ग ससुर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में कातिल दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में आए आरोपी दामाद ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 6 दिसंबर को थाना देबबंद इलाके के गांव खड़ंजा अहमदपुर में मानसिंह (58) का शव उसके घर में पड़ा मिला था. मृतक की बेटी सविता ने 8 दिसंबर को अपने पति सुखप्रीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की, जिसके बाद आरोपी सुखप्रीत उर्फ अजय को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में हत्यारोपी सुखप्रीत उर्फ अजय ने बताया कि उसकी शादी 2018 में सविता के साथ हुई थी. सविता को मेरी पिछली शादी के बारे में भी पता था. किसी बात को लेकर 2021 में पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पत्नी सविता ने पुलिस में शिकायत कर कोर्ट में खर्चे के लिए केस किया था. जब वह खर्चा देने में असमर्थ हो गया तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, जिसके चलते आरोपी तीन महीने जेल में बंद रहा. एक साल पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. अदालत से उसके खिलाफ वारंट जारी किये गए थे.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और काम की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था, लेकिन वह खर्चे के पैसे पत्नी को नहीं दे पा रहा था, जिसके चलते वह परेशान रहने लगा था. उधर कोर्ट से वारंट पर वारंट आने लगे थे. वारंट से बचने के लिए आरोपी हरिद्वार में अपनी बहन के घर रहने लगा था. इस दौरान उसकी बहन के पड़ोस की एक महिला से दोस्ती हो गई थी. पांच दिसंबर को वह पड़ोसी महिला का मोबाइल ले आया और उसमें अपना सिम डालकर ससुराल पहुंच गया. उसे पता चला कि उसकी पत्नी और सास किसी शादी समारोह में गई हैं. वह अपने बच्चों से मिलने आया था. घर में घुसने के बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर में घुसा तो उसके ससुर मानसिंह अकेले थे. उसने ससुर ने बच्चों से मिलने की बात कही. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया. उसने अपने ससुर के साथ मारपीट कर हाथों से गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में शीतला माता मंदिर के महंत जयप्रकाश दास को उम्रकैद, 2016 में हुई थी महिला शिक्षक की हत्या

यह भी पढ़ें : स्कूल जाने को कहा तो हो गया नाराज, नाबालिग बेटे ने की थी मां की हत्या

सहारनपुर : जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में 6 दिसंबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. थाना देवबंद पुलिस ने बुजुर्ग ससुर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में कातिल दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में आए आरोपी दामाद ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 6 दिसंबर को थाना देबबंद इलाके के गांव खड़ंजा अहमदपुर में मानसिंह (58) का शव उसके घर में पड़ा मिला था. मृतक की बेटी सविता ने 8 दिसंबर को अपने पति सुखप्रीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की, जिसके बाद आरोपी सुखप्रीत उर्फ अजय को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में हत्यारोपी सुखप्रीत उर्फ अजय ने बताया कि उसकी शादी 2018 में सविता के साथ हुई थी. सविता को मेरी पिछली शादी के बारे में भी पता था. किसी बात को लेकर 2021 में पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पत्नी सविता ने पुलिस में शिकायत कर कोर्ट में खर्चे के लिए केस किया था. जब वह खर्चा देने में असमर्थ हो गया तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, जिसके चलते आरोपी तीन महीने जेल में बंद रहा. एक साल पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. अदालत से उसके खिलाफ वारंट जारी किये गए थे.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और काम की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था, लेकिन वह खर्चे के पैसे पत्नी को नहीं दे पा रहा था, जिसके चलते वह परेशान रहने लगा था. उधर कोर्ट से वारंट पर वारंट आने लगे थे. वारंट से बचने के लिए आरोपी हरिद्वार में अपनी बहन के घर रहने लगा था. इस दौरान उसकी बहन के पड़ोस की एक महिला से दोस्ती हो गई थी. पांच दिसंबर को वह पड़ोसी महिला का मोबाइल ले आया और उसमें अपना सिम डालकर ससुराल पहुंच गया. उसे पता चला कि उसकी पत्नी और सास किसी शादी समारोह में गई हैं. वह अपने बच्चों से मिलने आया था. घर में घुसने के बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर में घुसा तो उसके ससुर मानसिंह अकेले थे. उसने ससुर ने बच्चों से मिलने की बात कही. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया. उसने अपने ससुर के साथ मारपीट कर हाथों से गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में शीतला माता मंदिर के महंत जयप्रकाश दास को उम्रकैद, 2016 में हुई थी महिला शिक्षक की हत्या

यह भी पढ़ें : स्कूल जाने को कहा तो हो गया नाराज, नाबालिग बेटे ने की थी मां की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.