मेरठ: जिले में तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला गरमाता जा रहा है. मवाना के तिराही निवासी महिला हिना 3 बच्चों की मौत पिछले 10 दिनों में हो गयी. हिना के पहले पति की 2 साल पहले मौत के बाद हिना अपने बच्चों को लेकर मवाना से हिमाचल अपने प्रेमी के पास चली गई थी. वहीं उसके पहले बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद दूसरे बेटे की भी मौत हो गई थी. वहीं तीसरे बेटे की हालत गंभीर थी. उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं तीनों बच्चों की मौत के बाद महिला के ससुराल वालों ने महिला पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने तीनों बच्चों की मां हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
हिना अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ हिमाचल में रह रही थी. 4 दिसबंर को हिना ने अपने भाई को हिमाचल से फोन किया था कि उसके भांजे और हिना के बेटे की मौत हो चुकी है. उसने बताया कि यहां बेटे को दफनाने के लिये कब्रिस्तान नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें - मेरठ में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को गोलियों से भूना, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
हिना के भाई फिरोज ने हिना और उसके बेटे को मवाना बुला लिया. रात 8 बजे उसको कब्रिस्तान में दफना दिया गया. उसके दूसरे दिन सुभान की भी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया था. लेकिन, दूसरे बेटे की भी मौत हो गई थी. तीसरे बेटे की भी हालत नाजुक होने पर उसे मेरठ के मेडिकल में भर्ती कराया गया. वहां उसे दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया था. लेकिन, तीसरे बेटे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके चलते महिला के ससुराल वालों ने हिना पर तीनों बेटों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया.
पुलिस पूछताछ में हिना ने बताया कि हिमाचल में उसके बेटों ने पेड़ से बेर तोड़कर खाये थे. बेर खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. उसके तीनों बेटों की मौत हो गई. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है कि बच्चो की मौत बेर खाने से हुई है या जहर खाने से. ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा.
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एक परिवार में तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इसमें महिला की सास ने हिना पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शवों का पोस्मार्टम कराया गया है. इस प्रकरण के लिये एक कमेटी बनाई गई है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की टीम जांच करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें - अमेठी में प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, प्रेमिका का भाई और दोस्त गिरफ्तार