जबलपुर: खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जबलपुर के कोसम घाट का दौरा किया. उन्होंने सेना द्वारा संचालित की जा रही खेल अकादमी को देखा. विश्वास सारंग का कहना कि, ''यह स्थान स्पोर्ट एकेडमी के लिए बहुत बेहतर है और भविष्य में मध्य प्रदेश सरकार यहां एक स्पोर्ट एकेडमी बनाएगी.'' इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय बिश्नोई, जबलपुर कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहानी और विधायक सुशील तिवारी मौजूद रहे.
कोसम घाट वाटर स्पोर्ट के लिए परफेक्ट
दरअसल, जबलपुर में मंडला की ओर से आने वाली गौर नाम की एक छोटी नदी है. इस नदी में जबलपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर कोसम घाट नाम का क्षेत्र पड़ता है. इस स्थान पर पानी ठहरा हुआ है और गहराई भी ना तो बहुत अधिक है और ना ही बहुत कम है. इसलिए यह स्थान वाटर स्पोर्ट के लिए बहुत ही सुविधाजनक है, क्योंकि यह शहर के पास है. वाटर स्पोर्ट में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए इस स्थान पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती हैं.