मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट एकेडमी, खेल मंत्री ने दिया हिंट, इस जगह को माना परफेक्ट - JABALPUR SPORTS ACADEMY

जबलपुर में जल्द एक स्पोर्ट एकेडमी खुल सकती है. यह बात खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कही.

JABALPUR SPORTS ACADEMY
जबलपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट एकेडमी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

जबलपुर: खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जबलपुर के कोसम घाट का दौरा किया. उन्होंने सेना द्वारा संचालित की जा रही खेल अकादमी को देखा. विश्वास सारंग का कहना कि, ''यह स्थान स्पोर्ट एकेडमी के लिए बहुत बेहतर है और भविष्य में मध्य प्रदेश सरकार यहां एक स्पोर्ट एकेडमी बनाएगी.'' इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय बिश्नोई, जबलपुर कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहानी और विधायक सुशील तिवारी मौजूद रहे.

कोसम घाट वाटर स्पोर्ट के लिए परफेक्ट
दरअसल, जबलपुर में मंडला की ओर से आने वाली गौर नाम की एक छोटी नदी है. इस नदी में जबलपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर कोसम घाट नाम का क्षेत्र पड़ता है. इस स्थान पर पानी ठहरा हुआ है और गहराई भी ना तो बहुत अधिक है और ना ही बहुत कम है. इसलिए यह स्थान वाटर स्पोर्ट के लिए बहुत ही सुविधाजनक है, क्योंकि यह शहर के पास है. वाटर स्पोर्ट में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए इस स्थान पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती हैं.

खेल मंत्री ने किया कोसम घाट का दौरा (ETV Bharat)

सेना के साथ मिलकर स्पोर्ट अकादमी खोलने की तैयारी
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि, ''फिलहाल यहां भारतीय सेना की खेल गतिविधियां संचालित होती हैं और सेना के खिलाड़ी यहां वाटर स्पोर्ट का प्रशिक्षण लेते हैं. इसलिए इस स्थान पर राज्य सरकार सेना के साथ मिलकर एक बड़ी स्पोर्ट अकादमी खोलने की तैयारी कर रही है. इसके जरिए जबलपुर में वाटर स्पोर्ट की एक्टिविटी बढ़ाई जा सकेगी और वाटर स्पोर्ट के शौकीन युवाओं को इस नए खेल के लिए तैयार किया जा सकेगा.''

जबलपुर में कई बांध और तालाब मौजूद
जबलपुर में बरगी बांध, नर्मदा नदी, गौर नदी सहित शहर के दो दर्जन बड़े तालाबों में ऐसी कई बड़ी वाटर बॉडीज हैं, जिनमें बड़ी आसानी से वाटर स्पोर्ट किया जा सकता है. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने जबलपुर में इस खेल की संभावना को लेकर कोई पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details