मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो देखें कैसे दौड़ते ट्रक में हुआ जोरदार धमाका, भीषण आग में जलने लगे ड्राइवर कंडक्टर - Jabalpur truck accident video - JABALPUR TRUCK ACCIDENT VIDEO

जबलपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में ड्राइवर कंडक्टर की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना सुबह 4 बजे पनागर थाना क्षेत्र के बमनोदा गांव के पास की है. जहां प्रयागराज से एक जेसीबी मशीन लेकर जबलपुर की ओर आ रहा ट्रक सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में विस्फोट के साथ आग लग गई और ड्राइवर कंडक्टर जिंदा जल गए.

PANAGAR TRUCK ACCIDENT
एक्सिडेंट के साथ ट्रक में हुआ जोरदार धमाका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 2:28 PM IST

जबलपुर: दुर्घटना के बाद ट्रक में लगी आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर और कंडक्टर को बचने का कोई मौका नहीं मिला. आग की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. आग बुझाने के बाद पुलिस और राहत दल ने गैस कटर की मदद से ट्रक को काटकर ड्राइवर और कंडक्टर के जले हुए शव बाहर निकाले.

जबलपुर में भयानक सड़क हादसा (Etv Bharat)

कैसे हुआ ट्रक में ब्लास्ट?

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ट्रक में खाना बनाने के लिए रखी छोटी गैस टंकी एक्सिडेंट के दौरान फट गई, जिससे पूरे ट्रक में आग फैल गई. घटना की पुष्टि पनागर थाने के एसआई मयंक यादव ने की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों व ट्रक मालिक को सूचित कर दिया है. उनके प्रयागराज से जबलपुर पहुंचने के बाद ही मृतकों के शिनाख्त हो सकेगी.

हादसे में ड्राइवर कंडक्टर जिंदा जले (Etv Bharat)

Read more -

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत व कई जख्मी, सेना के स्क्रेप से हुआ हादसा

वाहन में एलपीजी सिलिंडर रखना खतरनाक

इस हादसे ने स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया है. पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और ट्रकों में रखी जाने वाली गैस टंकियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर्स द्वारा रास्ते में खाना बनाने के लिएक रखी जाने वाली गैस टंकियों का उपयोग सुरक्षित नहीं है. इससे भविष्य में भी इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा. पुलिस और परिवहन विभाग को इस दिशा में कड़े कदम उठाने की जरूरत है जिससे इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Last Updated : Jul 19, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details