जबलपुर:रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहलेओवरनाइट एक्सप्रेस डिरेल हो गई. ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यात्री घबरा गए. हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन के बेहद करीब हुआ इसलिए रेलवे ने तुरंत सहायता भी मुहैया करवा दी. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को क्लियर करवा दिया जाएगा और दोबारा से परिवहन शुरू हो जाएगा.
ओवरनाइट एक्सप्रेस बेपटरी
जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही थी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्कुल करीब हुआ है. यह तो गनीमत थी कि ट्रेन प्लेटफार्म के पास पहुंच गई थी और बहुत धीमी थी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक से उन्होंने एक झटके को महसूस किया और उसके तुरंत बाद ट्रेन रुक गई. लोग डर गए और लोगों ने तुरंत गाड़ी से उतरना शुरू कर दिया.
Also Read: |