जबलपुर :यदि आप किसी बड़े शहर से यात्रा शुरू करने वाले हैं और काफी कोशिश के बाद भी आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है तो मायूस होने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसे में अगर अपने गंतव्य तक जाने के लिए कंफर्म टिकट चाहते हैं तो आप इन चार तरीकों से ऐसा कर सकते हैं.
बड़े स्टेशनों के पहले से रिजर्वेशन
किसी बड़े शहर से यदि आपको यात्रा शुरू करनी है तो कोशिश कीजिए कि उसके ठीक पहले वाले किसी स्टेशन से अपनी डेस्टिनेशन तक का रिजर्वेशन करें. ऐसा करने से बहुत संभावना रहती है कि पीछे वाले स्टेशन से आपको सीट खाली मिल जाए, क्योंकि ज्यादातर छोटे रेलवे स्टेशन के कोटे का इस्तेमाल नहीं हो पाता. यही वजह है कि अक्सर ऐसा करने से कंफर्म टिकट मिल जाती है. इसमें सिर्फ आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप बोर्डिंग कहां से कर रहे हैं. इस बात का जिक्र अपनी टिकट में जरूर कीजिए. वरना सीट पर आपके नहीं होने से टिकट कलेक्टर आपकी सीट को खाली मान सकता है.
कंसीडर फॉर ऑटो अपग्रेडेशन
जब आप अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं तो इस ऑप्शन (Consider for auto upgradation) को जरूर सिलेक्ट कीजिए. यह ऑप्शन आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है. यदि आपकी टिकट वेटिंग की है और आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुक करवाई थी और मान लीजिए कि एसी में अतिरिक्त सीटें खाली जा रही हैं, तो ऐसी स्थिति में रेलवे आपको बिना कोई पैसा लिए आपकी सीट को ऑटो अपग्रेड कर एसी में सीट अलॉट कर सकता है. इसका आपसे कोई अलग से चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. कई बार यात्रियों को थर्ड ऐसी से अपग्रेड कर सेकंड एसी में भी टिकट दे दिया जाता है.
GNWL है तो बिना देर के करें रिजर्वेशन
यदि आप वेटिंग टिकट ले रहे हैं तो उसमे अलग-अलग कोटे में वेटिंग लिस्ट की जानकारी होती है. इनमें से सबसे ज्यादा चांस GNWL की टिकट कंफर्म होने का होता है. इसलिए जब भी आप वेटिंग टिकट लेने तो कोशिश करें तो GNWL के कोटे से ही टिकट लें. यह जनरल वेटिंग लिस्ट होती है, जिसे रेलवे सबसे पहले कंफर्म करता है.