जबलपुर.बुधवार को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस ने होटल मिड जर्नी पर छापा मारा है. दरअसल, पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला बीते एक सप्ताह से आकर रुकी हुई है और उसकी गतिविधियां संंदिग्ध हैं.
होटल प्रबंधन ने छिपाई जानकारी
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, '' जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला काफी दिनों से आकर रुकी हुई है. जब पुलिस वहां पहुंची और महिला का पासपोर्ट चेक किया तो पता लगा कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. उसकी उम्र 34 साल है और वह यहां पर बीते 3 जून से रह रही है. इस महिला के पास 2025 तक का टूरिस्ट वीजा है. होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.''
होटल मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नियम है कि होटल में कोई भी ठहरे इसकी जानकारी पुलिस थाने में देना जरूरी होती है. वहीं यदि कोई विदेशी मेहमान किसी होटल में रुका है तो सुरक्षा के लिहाज से इसकी जानकारी देना तो और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसलिए होटल मालिक के खिलाफ भी जानकारी छिपाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.