मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्त्री 3 और जोंबी हाउस भूतों से बच भक्त आए देवी शरण में, देखें रंगीन हॉरर हाउस - STREE 3 ZOMBIE HOUSE DURGA PANDAL

दुर्गा उत्सव में जबलपुर में बना स्त्री 3 थीम पर पंडाल, भूतों से बचकर मां के दर्शन करने पहुंचते हैं भक्त.

Stree 3 Zombie House Durga Pandal
जबलपुर में बनाया गया स्त्री-3 थीम पर पंडाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 1:11 PM IST

जबलपुर : स्त्री और स्त्री-2 की लोकप्रियता को देखते हुए जबलपुर में अनोखा दुर्ग पंडाल बनाया गया है. यहां यादव कॉलोनी में स्त्री-3 की थीम पर दुर्ग पंडाल बनाया गया है, जहां बाकायदा स्त्री फिल्म जैसा डर पैदा करने की कोशिश की गई है. यहां भक्त खतरनाक भूत प्रेतों से डरते-बचते हुए आखिर में मां जगदंबा की शरण में पहुंचते हैं. इसके पास ही एक जॉम्बी हाउस भी है, जो कुछ ज्यादा ही खतरनाक है. इस दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन करने के लिए काफी लंबी लाइन लग रही है.

स्त्री-3 पंडाल के पास ही हॉरर हाउस

एक ओर स्त्री फिल्म का डरावना पंडाल लगा है, तो दूसरी तरफ कमला नेहरू नगर में दुर्गा उत्सव समिति ने हॉरर हाउस बनाया है. यह हॉरर हाउस बेहद डरावना है. इसके अंदर कई जॉम्बी चलते फिरते नजर आते हैं. जिस तरह जॉम्बी वीभत्स काम करते हैं वे सब अंदर दिखाने की कोशिश की गई है.

स्त्री थीम पर बने पंडाल को देखने उमड़ रही भारी भीड़ (Etv Bharat)

यहां अंधेरे में नियोन लाइट और हॉरर साउंड इफेक्ट के जरिए एक बेहद डरावना माहौल बनाया गया है और लगभग 2 मिनट के रास्ते के बाद दुर्गा पंडाल है, जहां पहुंचने पर लोगों को थोड़ी राहत की सांस मिलती है.

स्त्री-3 और हॉरर हाउस सेट देखने उमड़ रही भारी भीड़ (Etv Bharat)
यादव कॉलोनी में बनाया गया है स्त्री-3 थीम पर पंडाल (Etv Bharat)

Read more -

मन्नत वाली महाकाली में गजब की चमत्कारी पावर, हार कर अंग्रेज हो गए थे नर्वस

सुबह 4 बजे तक लग रही लाइन

जबलपुर के इन पंडालों में देर रात 12:00 से लेकर सुबह 4:00 बजे तक लगातार लाइन लग रही है. जबलपुर के निवासी सौरभ दत्त कहते हैं, '' यह एक अच्छा प्रयोग है और अंदर जाकर उन्हें भी डर का एहसास हुआ. हालांकि, छोटे बच्चों के लिए कुछ ज्यादा ही डरावना है लेकिन इस तरह के प्रयोग से दुर्गा उत्सव में एक नया ही रोमांच पैदा हो रहा है. लोगों को यह पसंद भी आ रहा है. यहां माता के दर्शन से पहले स्त्री के सेटअप के अंदर गए एक 10 साल की बच्ची ने कहा, '' पंडाल बहुत डरावना है लेकिन इसे देखने में मजा आ रहा है.''

Last Updated : Oct 10, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details