जबलपुर। जिले के गोरखपुर इलाके में इस क्षेत्र के एसडीएम के खिलाफ एक अनोखा ही अभियान चल रहा है. यहां प्रताड़ित जनमानस के नाम पर दीवारों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. जिसमें एसडीएम को भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर बताया गया है. इस इलाके के एसडीएम पंकज मिश्रा का कहना है कि 'उन्हें इन पोस्टरों की जानकारी है, लेकिन यह पोस्टर कौन लग रहा है. उसकी क्या समस्या है. वह अब तक उनके सामने नहीं आई है. पंकज मिश्रा को कहना है कि कोई गैर कानूनी कारोबार करने वाला भी ऐसा काम कर सकता है.'
गोरखपुर एसडीएम के लगे पोस्टर
जबलपुर के गोरखपुर इलाके में दीवारों पर कुछ अजीब से पोस्टर लगे हुए हैं. इन्हें देखकर लोग रुक रहे हैं और पढ़ रहे हैं, क्योंकि इनमें इस इलाके के एसडीएम के बारे में कुछ लिखा है. पोस्टर बनाने वाले ने ऊपर एक फोटो लगाई है. जिसमें टेबल के नीचे से पैसा लेते हुए एक दृश्य देखा जा रहा है. वहीं पोस्टर में लिखा है कि 'रिश्वतखोर कर गोरखपुर तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा' वहीं करप्शन में नंबर वन का टैग भी इसमें लगा हुआ है. यह पूरी इमारत के साथ रंगीन पोस्टर गोरखपुर के कई इलाकों में लोगों ने लगे देखे. हालांकि आम आदमी इसमें बयान देने से बच रहे हैं. लोगों भले पोस्टर देख रहे हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ कहा नहीं.
यहां पढ़ें... |