जबलपुर। जबलपुर के नांदघाट में 25 साल पुराने चंदन के पेड़ की चोरी करने वाले पारदी गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि गैंग लकड़ी को बेचने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. किसान ने बताया कि उसने 25 साल पहले इस चंदन के पेड़ को लगाया था. जब पेड़ बेचने के लायक हुआ तो चोर उसे काटकर ले गए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पारदी गैंग सक्रिय है और चंदन की खेती में चोरों का सबसे बड़ा खतरा होता है.
10 लाख का हुआ नुकसान
मझौली थाना के नांदघाट के पास सुरेंद्र वाजपेई ने अपने खेत में चंदन के पेड़ लगाए थे. उन्होंने बताया कि उम्मीद थी कि पेड़ बड़ा हो जाएगा तो उसे बेच कर कुछ पैसे कमा लेंगे. चंदन की लकड़ी बहुत धीमी गति से बढ़ती है. जब 25 सालों में लकड़ी बेचने लायक हुई तो सुरेंद्र ने कुछ ग्राहकों से इसे बेचने की बात भी की थी. लेकिन उससे पहले ही बीती रात चोरों ने कीमती लकड़ी के पेड़ को काट कर ले गए और केवल कुछ शाखाएं छोड़ दिया है. पेड़ की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है, जिससे सुरेंद्र को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: |