जबलपुर.जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ एक आरटीओ के दलाल मनजीत सिंह अरोरा द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला एक गाड़ी के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ था, आरोप है कि मनजीत सिंह गैरकानूनी तरीके से गाड़ी ट्रांसफर करवाना चाह रहा था, जिसके लिए जब आरटीओ ने मना किया तो दलाल उनसे मारपीट करने लगा. घटना के बाद से दलाल फरार है, वहीं आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाने में की है.
दलालों की वजह से बदनाम है आरटीओ
आरटीओ ऑफिस हमेशा ही दलालों के लिए बदनाम रहा है. यहां सरकार का नहीं बल्कि दलालों का राज चलता है और इसमें आरटीओ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दलालों की सांठ गांठ होती है. इसलिए लोग इसे सरकारी विभागों में सबसे भ्रष्ट विभाग कहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बिना दलालों के आरटीओ में कोई काम नहीं किया जा सकता. इस समस्या की वजह से आम आदमी हमेशा परेशानी में रहता है और उसको छोटे-छोटे कामों के लिए दलालों के ही चक्कर काटने पड़ते हैं
आरटीओ अधिकारियों से दलालों की गुंडागर्दी
इस बार ये दलाल आम आदमियों की बजाय अधिकारियों के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं. मनजीत सिंह नाम के एक दलाल पर जबलपुर आरटीओ से अभद्रता और मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है उसके अनुसार मनजीत सिंह किसी गाड़ी का ट्रांसफर करवाना चाहता था, उसने जितेंद्र रघुवंशी से ऑफलाइन तरीके से गाड़ी को ट्रांसफर करने की दबाव बनाया. आरटीओ ने कहा कि ऑफलाइन यह प्रक्रिया नहीं की जा सकती लेकिन दलाल नहीं माना और उसने आरटीओ के साथ मारपीट कर दी. जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी दलालों द्वारा अधिकारियों से गुंडागर्दी करने के मामले सामने आ चुके हैं.
सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज
माढ़ोताल थाना प्रभारी प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा, ' जबलपुर आरटीओ द्वारा आवेदन दिया गया है कि उनके कार्यालय में घुसकर अभद्रता और मारपीट की गई है. इस मामले में सरकारी कामकाज में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मनजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब उसकी खोजबीन जारी है. '