जबलपुर: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल बुधवार को जबलपुर में आरएसएस के कार्यालय केशव कुटी पहुंचे थे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव कुटी में संघ के पदाधिकारी के साथ मुलाकात की. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अगले महीने मध्य प्रदेश आ रहे हैं और वे यहां लंबे समय तक प्रवास करेंगे. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में जल्द ही 3 हजार से अधिक डॉक्टरों की भर्ती करने का दावा किया है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और उप मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्हें पता है कि प्रदेश के अस्पतालों में उतने डॉक्टर नहीं हैं, जितनों की जरूरत है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश में 3 हजार नए डॉक्टरों की होगी भर्ती
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "जल्द ही मध्य प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए तैयारी कर ली गई है. क्योंकि मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है और इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने के बाद डॉक्टरों की कमी की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी."
उन्होंने आगे कहा कि "मध्य प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना बनाई गई है. बीते दिनों सिवनी और नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया. इन कॉलेजों में प्रथम वर्ष में एडमिशन भी हो गए हैं और 50% से ज्यादा फैकल्टी यहां पर पदस्थ भी हो गए हैं."