जबलपुर: जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कंपार्टमेंट सी-1 में पानी टपकता नजर आया. दरअसल, तेज बारिश के बाद अचानक ट्रेन की कोच के अंदर पानी गिरने लगा. इसके बाद यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया और इसमें तत्काल सुधार किया गया.
यात्रियों को हुई परेशानी
इस मामले की जांच करते हुए बताया गया कि यह ट्रेन जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस है, जो दोपहर 2 बजे जबलपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होती है. गुरुवार को इस ट्रेन में जबलपुर से छूटने के दौरान कोच के अंदर बारिश का पानी गिरने की घटना सामने आई है. वहीं, इस घटना की वजह से कोच में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसमें उन्हें सबसे अधिक परेशानी हुई जो टपकते पानी के ठीक नीचे और आसपास बैठे थे.
ये भी पढे़ं: |