मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज, क्यों बोले ऐसे लोग लोकतंत्र में स्वीकार नहीं - prahlad patel target on congress - PRAHLAD PATEL TARGET ON CONGRESS

एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बोले लोकतंत्र में लोग इन्हें स्वीकार नहीं करते. जानिए ऐसा क्यों बोले कैबिनेट मंत्री...

PRAHLAD PATEL TARGET ON CONGRESS
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज, क्यों बोले ऐसे लोग लोकतंत्र में स्वीकार नहीं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 3:28 PM IST

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज

जबलपुर।एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कांग्रेस पर बयान दिया. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'जो लक्ष्यहीन और मर्यादाहीन हो जाते हैं, उसे लोकतंत्र में लोग स्वीकार नहीं करते. यही वजह है कि कांग्रेस को प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे. बता दें चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमपी में प्रथम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है.

कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही

मध्य प्रदेश के श्रम एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'मैं लोकतंत्र का हिमायती हूं, विश्वास भी करता हूं कि विपक्ष दिखना चाहिए, लेकिन जब लक्ष्यहीन और मर्यादाहीन लोग हो जाते हैं, लोकतंत्र में लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते. शायद यही बड़ी समस्या कांग्रेस के उन नेताओं की है. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ये भी कहा कि कांग्रेस की तो सूची भी जारी नहीं हो पा रही है. एक तरफ भाजपा पार्टी है, जिसने मध्य प्रदेश में 100% सभी सीटों पर भाजपा के कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, लेकिन हम अभी जहां-जहां से होकर आ रहे हैं, उसमें जबलपुर भी है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि उम्मीदवार का पता ही नहीं है, अब दुख कौन मनाएगा, मुझे नहीं पता.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस के खाते सीज करने पर भड़के दिग्विजय सिंह "देश में अघोषित आपातकाल, चुनावी चंदे के नाम पर बेतहाशा घोटाले" - Congress Accounts Freezing

केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले की गूंज MP तक, CM और पूर्व CM हुए आमने-सामने - Politics On Kejriwal Arresting

झूठे आश्वासन देने वाले नहीं दे सकते गारंटी

वहीं कांग्रेस के मोदी की मोदी वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ' मोदी की गारंटी पूर्ण होने की गारंटी है. देश की आजादी के 100 साल में भारत माता विश्व गुरु के पद पर बैठेगी, इसकी गारंटी है. यह दावा कांग्रेस कभी नहीं कर सकती. झूठे आश्वासन देने वाले लोग गारंटी कभी नहीं दे सकते. यह कांग्रेस का चरित्र है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहीद रानी अवंतीबाई लोधी पर हमें गर्व है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रानी अवंती बाई की समाधि स्थल का विकास किया है. उन्होंने कहा एक समय में मैंने सिर्फ यहां सिर्फ चबूतरा देखा था, लेकिन आज इस स्थल को बढ़ते हुए देख रहा हूं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बतौर मुख्यमंत्री समाधि स्थल पर पहुंचे थे, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.'

Last Updated : Mar 22, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details