जबलपुर।एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कांग्रेस पर बयान दिया. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'जो लक्ष्यहीन और मर्यादाहीन हो जाते हैं, उसे लोकतंत्र में लोग स्वीकार नहीं करते. यही वजह है कि कांग्रेस को प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे. बता दें चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमपी में प्रथम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है.
कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही
मध्य प्रदेश के श्रम एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'मैं लोकतंत्र का हिमायती हूं, विश्वास भी करता हूं कि विपक्ष दिखना चाहिए, लेकिन जब लक्ष्यहीन और मर्यादाहीन लोग हो जाते हैं, लोकतंत्र में लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते. शायद यही बड़ी समस्या कांग्रेस के उन नेताओं की है. इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ये भी कहा कि कांग्रेस की तो सूची भी जारी नहीं हो पा रही है. एक तरफ भाजपा पार्टी है, जिसने मध्य प्रदेश में 100% सभी सीटों पर भाजपा के कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, लेकिन हम अभी जहां-जहां से होकर आ रहे हैं, उसमें जबलपुर भी है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि उम्मीदवार का पता ही नहीं है, अब दुख कौन मनाएगा, मुझे नहीं पता.
यहां पढ़ें... |