मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA: नागरिकता संशोधन कानून लागू होते ही जबलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया कड़ा संदेश - mp jabalpur updates

CAA Implementation Flag march in Jabalpur : इसके पहले जब देश में सीएए को लेकर चर्चाएं शुरू हुई थीं, तो मध्य प्रदेश में जबलपुर ही एकमात्र ऐसा शहर था जहां हिंसक आंदोलन हुए थे.

jabalpur police took out flag march as CAA is implemented
जबलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:43 AM IST

जबलपुर. देश में CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी होते ही जबलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. सीएए लागू होने के बाद कलेक्टर और जबलपुर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कंट्रोल रूम एक बैठक आयोजित की गई. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च (Jabalpur police flag march) निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च करते हुए रद्दी चौकी तक पहुंचा, जहां पुलिस ने फ्लैग मार्च से कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया.

पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च निकाला गया

कानून व्यवस्था बिगाड़ने की भूल न हो

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने फ्लैग मार्च निकालने की वजह आगामी त्योहार और कानून व्यवस्था को बनाया रखना बताया लेकिन जबलपुर संवेदनशील क्षेत्रों में आता है. ऐसे में CAA लागू होने के बाद फ्लैग मार्च निकालकर भी कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया गया कि कहीं भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया, तो अंजाम क्या होगा.

फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचा

जबलपुर में हो चुकी हैं हिंसक घटनाएं

इसके पहले जब देश में सीएए को लेकर चर्चाएं शुरू हुई थीं, तो मध्य प्रदेश में जबलपुर ही एकमात्र ऐसा शहर था जहां हिंसक आंदोलन हुए थे. यहां के एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जमकर पत्थरबाजी और हिंसक घटनाएं हुई थीं और पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े थे. शहर की सुरक्षा को देखते हुए करीब दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ओर कंपनियों को यहां तैनात किया गया था. ऐसी स्थिति दोबारा ना बने इसलिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है.

Read more -

फिर जीवत हो उठी रानी दुर्गावती की विरासत, जबलपुर की ये बावड़ियां बनीं 'जल मंदिर', पीएम मोदी ने दिया था नाम

मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा अब जबलपुर में, 246 फीट है ऊंचाई, देखें वीडियो

जबलपुर एसपी ने कही ये बात-

' कानून व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी बनी हुई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details