मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल, हिंदू परिषद को क्यों लगा वो पाकिस्तान में हैं? हुआ ऐसा कि चौक गए लोग - JABALPUR POLICE STOPS SHAURYA YATRA

जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बिना अनुमति शौर्य यात्रा निकालना चाह रहे थे, जिसे जिला प्रशासन और पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया.

JABALPUR POLICE STOPS SHAURYA YATRA
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 12:25 PM IST

जबलपुर:मंगलवार को जबलपुर पुलिस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प देखने को मिली. दरअसल, दमोहनाका से शौर्य यात्रा निकालने के लिए बजरंग दल के लगभग 500 कार्यकर्ता मिलोनीगंज के स्कूल में एकत्रित हुए थे और मुस्लिम बहुल इलाके से शौर्य यात्रा निकालने वाले थे. बिना अनुमति इस रूट से जुलूस निकालने की जैसे ही तैयारी हुई, खबर लगते ही 6 थानों की पुलिस वहां पहुंच गई और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इस वजह से बजरंग दल और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई और आखिर में बजरंग दल को अपनी शौर्य यात्रा का रूट परिवर्तित करना पड़ा.

नेता बोले- ऐसा लगा जैसे हम पाकिस्तान में (Etv Bharat)

बिना अनुमति निकाल रहे थे शौर्य यात्रा

जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, '' दरअसल बजरंग दल ने यात्रा के लिए अनुमति ली ही नहीं थी और वे मनमाने तरीके से यात्रा निकालना चाह रहे थे. नियम के अनुसार कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाला जा सकता.'' वहीं बजरंग दल के नेता सुमित सिंह ठाकुर ने बताया, '' 15 दिन पहले शौर्य यात्रा के रूट को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति चाही थी लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ. जब अनुमति नहीं मिली तो अपने हिसाब से यात्रा निकालने की तैयारी कर ली.''

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी (Etv Bharat)

'ऐसा लग रहा है कि हम पाकिस्तान में हैं'

बजरंग दल के नेता सुमित ठाकुर ने कहा, '' जहां तक अनुमति का सवाल है तो हम 11 दिनों से पत्र जारी कर अनुमति की मांग कर रहे थे पर जिस तरह की हठधर्मिता प्रशासन व पुलिस ने दिखाई है, उसे देखकर लग रहा है कि हम भारत में रहकर पाकिस्तन परस्त शासन के अंदर काम कर रहे हैं. इस रोड पर पुलिस द्वारा जो हठधर्मिता दिखाई गई उससे हमें कहीं न कहीं ये लगता है कि हम भारत नहीं पाकिस्तान में रह रहे हैं. गौरतलब है कि जबलपुर प्रशासन व पुलिस को ये अंदेशा था कि जिस मुस्लिम बहुल रूट से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल यात्रा निकालना चाह रहा था, उस रूट पर यदि यात्रा निकलती तो जबलपुर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकता था. इसी वजह से अनुमति नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 25, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details