मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर शराबियों का विशेष स्वागत! पुलिस के न्यू ईयर मेन्यू कार्ड की ये हैं शर्तें - JABALPUR POLICE NEW YEAR CARD

जबलपुर पुलिस का न्यू ईयर कार्ड बना चर्चा का विषय. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को हवालात में रात गुजारने की दी चेतावनी.

JABALPUR POLICE NEW YEAR CARD
जबलपुर का नए साल का मेन्यू कार्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 7:56 AM IST

जबलपुर: नए साल के स्वागत और आमंत्रण के लिए लोग कई तरह के मेन्यू कार्ड बनाते हैं. इस बीच जबलपुर पुलिस ने एक मेन्यू कार्ड जारी किया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. इसमें कुछ विशेष शर्त के साथ विशेष स्वागत और उपहार देने की बात कही गई है. दरअसल, इस कार्ड के जरिए नए साल के जश्न में लोग कानून का उल्लंघन न करें इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है. पुलिस ने मेन्यू कार्ड जारी कर लोगों को बताया है कि आप पुलिस का मेहमान बनने की गलती न करें.

हुड़दंग मचाने वालों को विशेष हिदायत

नए साल के अवसर पर शराब का सेवन करने वालों के लिए विशेष हिदायत दी गई है. बताया गया है कि, कुछ लोग अपनी पार्टी के चक्कर में दूसरे लोगों के आयोजन में रंग में भंग डालते हैं. अधिक शराब पीकर दूसरों की पार्टी खराब करते हैं. इन्हें सबक सिखाने के लिए ये मेन्यू कार्ड जारी किया गया है. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने या हुड़दंग मचाने वालों का हवालात में स्वागत किया जाएगा, जहां उन्हें पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ सकती है.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के लिए पुलिस का हिदायत (ETV Bharat)

40 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "शहर में 40 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां वाहन चलाने वाले लोगों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी. कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर का पूरा पुलिस स्टाफ लगातार गश्त पर रहेगा." वहीं, किसी भी प्रकार के डिस्टर्बेंस होने पर डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना देने की लोगों से अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details