मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या ऐसा भी होता है! पुलिस ने चोरी की बाइक पकड़ी, 500 का चालान काटकर छोड़ा - JABALPUR POLICE

जबलपुर पुलिस कितनी लापरवाह है, इसका सबूत मिल ही गया. पुलिस ने चोरी की बाइक पकड़ी और इसका चालान काटकर चोर को छोड़ दिया.

Jabalpur police caught stolen bike
जबलपुर पुलिस ने चोरी की बाइक पकड़ी, चालान काटकर छोड़ा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 6:39 PM IST

जबलपुर :जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली का चौंकाने वाला वाला सामने आया है. पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने के बाद 500 रुपए का चालान काटकर छोड़ दिया. मामला तब उजागर हुआ, जब असली बाइक मालिक के पास चालान की राशि जमा होने का मैसेज पहुंचा. बाइक मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत की. अब पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाइक बरामद कर पीड़ित युवक को वापस की जाएगी.

बाइक पर अमानक नंबर प्लेट लगी थी

मामले के अनुसार शहपुरा थाना क्षेत्र के प्रवीण सिंह की 26 अक्टूबर को बाइक चोरी हुई. वाहन चोर इस चोरी की इसी बाइक से शहर में घूम रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब 26 नवंबर को प्रवीण के मोबाइल फोन पर बाइक के 500 रुपए के चालान का मैसेज आया. प्रवीण ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी. 25 नवंबर को विजय नगर क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान चोरी हुई बाइक का चालान काटा. चालान के अनुसार बाइक पर अमानक नंबर प्लेट थी. चोर ने मौके पर 500 रुपए जमा कर बाइक वापस ले ली.

जबलपुर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही (ETV BHARAT)
चोरी गई बाइक का चालान का मैसेज मालिक को मिला (ETV BHARAT)

पुलिस ने कहा-सीसीटीवी के आधार पर पकड़ेंगे बाइक चोर

सवाल यह उठता है कि चालान काटते समय पुलिस ने वाहन चलाने वाले की पहचान क्यों नहीं की? जब नंबर प्लेट अमानक थी तो दस्तावेजों और चालक के आधार कार्ड की जांच क्यों नहीं की गई? पीड़ित युवक प्रवीण सिंह का कहना है "यदि पुलिस ने चालान के समय सतर्कता बरती होती तो उसकी बाइक मिल सकती थी और चोर गिरफ्तार हो सकता था." इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा "उस दिन केवल गाड़ी के नंबरों की चेकिंग हो रही थी. वाहन का चालान इसलिए किया गया, क्योंकि नंबर प्लेट सही नहीं थी. सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details