जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 और 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में एक इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव करवाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें खनन आधारित सरकारी और निजी कंपनियां आएंगी. इसके पहले यह चर्चा गर्म है कि मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों की खोजबीन शुरू की जा रही है. प्रदेश के दमोह, पन्ना, धार और देवास जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की खोज के लिए कोशिश शुरू की जाएगी. इसको लेकर शुक्रवार को मोहन यादव ने खनिज साधन विभाग की समीक्षा की है.
इन क्षेत्रों में है पेट्रोलियम पदार्थ होने की संभावना
दमोह में आज से लगभग 8 साल पहले लोहारी गांव में ओएनजीसी ने पेट्रोलियम पदार्थों की खोज शुरू की थी. इसके लिए 5 एकड़ जमीन को लीज पर लिया गया था और उसमें काफी गहरे गड्ढे किए गए थे, लेकिन बाद में यह कार्यक्रम रोक दिया गया. एक बार फिर भारत सरकार का पेट्रोलियम मंत्रालय मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, धार और देवास में पेट्रोलियम पदार्थों की खोज का अभियान शुरू करने जा रहा है. इन क्षेत्रों में पेट्रोलियम पदार्थ होने की संभावना जताई जा रही है.