जबलपुर.चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती का पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म से नीचे गिर गई. गनीमत रही कि वह ट्रेन के पहिए के नीचे नहीं आई और उसकी जान बच गई. प्लेटफॉर्म पर जिसने भी इस घटना को देखा वह सिहर उठा. युवती को गिरता देख ट्रेन की चेन पुलिंग कराई गई और उसे बाहर निकाला गया.
मदन महल स्टेशन पर हुआ हादसा
दरअसल, जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन से ये हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. युवती के ट्रेन के नीचे आने की घटना प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम की है, जिसका वीडियो आज रविवार को सामने आया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस शाम 5:30 पर रवाना हुई थी, वहीं मदनमहल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी युवती ने उसमें चढ़ने की कोशिश की और हादसा हो गया.