जबलपुर: शनिवार कोजबलपुर के लग्जरी होटल में भीषण ब्लास्ट हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना कि गैस पाइपलाइन में गैस लीक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ है. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. मलबे के भीतर और अधिक मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है.
पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के तिलवारा घाट रोड पर एक होटल बन रहा है. कई करोड़ की लागत से बनने वाले इस फाइव स्टार कैटिगरी के होटल का निर्माण अपने अंतिम दौर पर है. लेकिन इसी दौरान इसमें एक हादसा हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने होटल के प्रबंधन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया है की होटल में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी, जो किचन में लगाई जानी है. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
होटल में ब्लास्ट से महिला की मौत (ETV Bharat)
ब्लास्ट में महिला की मौत, 7 लोग झुलसे बताया जा रहा है कि नीचे सिलेंडर रखे हुए थे, पाइपलाइन के जरिए गैस ऊपर भेजी जा रही थी, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी पाइपलाइन से कहीं गैस लीक हुई है. कहीं से चिंगारी निकली और उसने आग पकड़ ली. ब्लास्ट होटल के चौथे फ्लोर पर हुआ है. जिस दौरान गैस में ब्लास्ट हुआ उस समय इस कमरे में आठ लोग काम कर रहे थे. हादसे में इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है और बाकी 7 लोग घायल हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस सीएसपी डीपीएस चौहान का कहना है कि, ''वेलकम होटल में ब्लास्ट होने की खबर मिली थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. जबलपुर पुलिस की बम स्क्वायड टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर गड़बड़ी किसने की. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''
हादसे पर मोहन यादव ने जताया दुख हादसे में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''जबलपुर के निर्माणाधीन ITC होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लगने की सूचना मिली है. इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है. समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिवार को ₹4 लाख तथा घायलों को ₹50-₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. साथ ही होटल संचालक निर्धारित मापदंडों का सख्ती से पालन करें.''