जबलपुर. मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, भारतीय रेलवे की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) एक धार्मिक टूर लेकर आई. इस स्पेशल टूर पैकेज के जरिए यात्री जगन्नाथ पुरी, गंगासागर काशी और अयोध्या दर्शन कर सकते हैं . इस स्पेशल ट्रेन का नाम भारत गौरव है, जो 23 जून से जबलपुर से चलेगी. पर्यटकों को धार्मिक यात्रा करवाने के लिए चलाई जा रही है यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.
ऐसा है भारत गौरव ट्रेन का पैकेज
9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थल घुमाए जाएंगे. इसके लिए यात्रियों को महज 17,100 रु प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 27,550 रु प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 36,250 रु (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.
हर सेवा आईआरसीटीसी कराएगा उपलब्ध
आईआरसीटीसी अपनी इस यात्रा के दौरान पर्यटकों के आराम का पूरा ध्यान रखेगी. गाड़ी के अंदर भोजन से लेकर पर्यटक व धार्मिक स्थलों के पास रहने, भोजन व वाहन का प्रबंध भी इस पैकेज में किा जाएगा. इतना ही नहीं, इस टूर में यात्रियों को गाइड भी मिलेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि सभी यात्रियों का इंश्युरेंस भी होगा.