मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी की छुट्टियों में रेलवे करा रहा जगन्नाथ पुरी, अयोध्या और गंगासागर काशी की यात्रा, जानें इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में - IRCTC special tour package - IRCTC SPECIAL TOUR PACKAGE

जबलपुर से 23 जून को जबलपुर से पुरी, गंगासागर, काशी एवं अयोध्या के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना हो रही है. यह ट्रेन पर्यटकों को 9 रात और 10 दिन की यात्रा करवाएगी. इस यात्रा में जाने वाले पर्यटकों को रहना, खाना, वाहन आदि सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी द्वारा बेहद कम दामों में पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएंगी.

IRCTC SPECIAL TOUR PACKAGE
रेलवे स्पेशल टूर पैकेज बुकिंग (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:54 AM IST

Updated : May 8, 2024, 10:23 AM IST

जबलपुर. मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, भारतीय रेलवे की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) एक धार्मिक टूर लेकर आई. इस स्पेशल टूर पैकेज के जरिए यात्री जगन्नाथ पुरी, गंगासागर काशी और अयोध्या दर्शन कर सकते हैं . इस स्पेशल ट्रेन का नाम भारत गौरव है, जो 23 जून से जबलपुर से चलेगी. पर्यटकों को धार्मिक यात्रा करवाने के लिए चलाई जा रही है यह स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

ऐसा है भारत गौरव ट्रेन का पैकेज

9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थल घुमाए जाएंगे. इसके लिए यात्रियों को महज 17,100 रु प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 27,550 रु प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 36,250 रु (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.

हर सेवा आईआरसीटीसी कराएगा उपलब्ध

आईआरसीटीसी अपनी इस यात्रा के दौरान पर्यटकों के आराम का पूरा ध्यान रखेगी. गाड़ी के अंदर भोजन से लेकर पर्यटक व धार्मिक स्थलों के पास रहने, भोजन व वाहन का प्रबंध भी इस पैकेज में किा जाएगा. इतना ही नहीं, इस टूर में यात्रियों को गाइड भी मिलेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि सभी यात्रियों का इंश्युरेंस भी होगा.

Read more -

गर्मी की छुट्टियों की है प्लानिंग तो टिकट की न करें चिंता, एमपी के इन स्टेशनों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

सुपरफास्ट ट्रेन के सामने आने से ऊंट की दर्दनाक मौत, इंजन से टकराकर शरीर के हुए दो टुकड़े

कैसे करें भारत गौरव ट्रेन की बुकिंग?

पर्यटक इस पैकेज की बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अच्छी गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ऐसे में जिन लोगों को कम बजट में अच्छी यात्रा करनी है उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

Last Updated : May 8, 2024, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details