छतरपुर : छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन 23 फरवरी को हो रहा है. भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बागेश्वर धाम में कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम आ रही हैं. राष्ट्रपति 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में हो रहे सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगी. बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के साथ विधायक, कलेक्टर, SP ने बागेश्वर धाम का दौरा किया.
बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन पीएम मोदी करेंगे
बता दें कि बागेश्वर धाम में पहले चरण में 100 बेड का सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनेगा, जो गरीब मरीजों को फ्री स्वास्थ्य सेवाएं देगा. साथ ही मल्टी स्पेशलिस्ट कैंसर इंस्टीट्यूट का रिसर्च सेंटर और दिव्य हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा, जिसे 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस हॉस्पिटल में देश-विदेश डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बताया "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं. ये बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री का संकल्प है पूरे देश को कैंसर मुक्त बनाना."
![PM MODI Bageshwar dham](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/bababageshwarkisharanmeayegerastpatiorpmmodi_12022025145440_1202f_1739352280_1038.png)
![PM MODI Bageshwar dham](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/bababageshwarkisharanmeayegerastpatiorpmmodi_12022025145440_1202f_1739352280_602.png)
- बागेश्वर बाबा के बुलावे पर धाम आएंगी महामहिम, अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल
- धीरेंद्र शास्त्री के बुलावे पर बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी! एक साथ करेंगे दो बड़े काम
कन्या विवाह समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति
बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा 251 कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम की तैयारियों में धीरेन्द्र शास्त्री के साथ ही सभी सेवादार जुटे हैं. सामूमिहक कन्या विवाह समारोह 5 दिन चलेगा. सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आर्शीर्वाद देंगी. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर छतरपुर जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 26 फरवरी तक कार्यक्रम समाप्ति तक सम्पूर्ण जिले में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा. कार्यालयीन, सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे व अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे.