मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने हड़पी कर्मचारी की 21 साल की रिटारमेंट मनी? हाईकोर्ट ने कहा सूद समेत दो तो ब्याज डकार गए - High Court Reprimanded Government - HIGH COURT REPRIMANDED GOVERNMENT

जबलपुर में 21 साल पुराने मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट से फटकार पड़ी है. कोर्ट ने 2003 में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की रिटारमेंट की बकाया राशि को ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया था. सरकार ने मूलधन तो लौटा दिया था लेकिन ब्याज नहीं दिया था. कोर्ट ने फिर से ब्याज को लौटाने का आदेश दिया है.

JABALPUR RETIRED EMPLOYEE SALARY
जबलपुर हाईकोर्ट ने ब्याज के साथ पैसा लौटाने का दिया आदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 12:21 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने एक सरकारी कर्मचारी का रिटायरमेंट के 21 साल बाद बकाया राशि 6 फिसदी ब्याज के साथ जल्द से जल्द लौटाने का आदेश दिया है. तय समय में पैसा नहीं लौटाने पर अधिक ब्याज बढ़ाकर पैसा वसूलने की बात कही है. गौरतलब है कि रिटायर्ड व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने के कारण रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला पैसा रोक दिया गया था.

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर के रहने वाले सुरेश चन्द्र अग्रवाल सरकारी नौकरी में थे. 2003 में वो नौकरी से रिटायर्ड हो गए. रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला पैसा उन्हें नहीं मिला. जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके उपर जिला अदालत में एक आपराधिक मामला दर्ज है और वह अभी लंबित है. जब तक मामले की सुनवाई नहीं हो जाती तब तक रिटायरमेंट की राशि नही मिलेगी. सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने अपने खिलाफ लंबित मामले को कोर्ट में लड़ा और 2010 में वो इस मामले से बरी भी हो गए.

सरकार ब्याज देने पर मुकर गई

अपने खिलाफ दर्ज मामले में बरी होने के बाद उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार से रिटायरमेंट की राशि की मांग की. लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला. लिहाजा उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मामले में याचिका दायर कर दी. 2021 तक हाईकोर्ट में मामला चलने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को ब्याज के साथ सुरेश चन्द्र अग्रवाल का पूरा पैसा देने का आदेश दिया. 2023 में सरकार ने पैसा चुकता कर दिया लेकिन ब्याज नहीं दिया. इसके बाद सुरेश चन्द्र ने एक बार फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और ब्याज के रुपये की मांग की.

यह भी पढ़ें:

मंदिर जरूरी या टॉयलेट, हाईकोर्ट के इस निर्णय से सभी चौंके

शहडोल के अमलाई में गुड्स शेड कोल साइडिंग का मामला हाईकोर्ट में, दोनों पक्षों ने जवाब पेश किए

90 दिनों के अन्दर पूरा ब्याज लौटाने का आदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को एक बार फिर फटकार लगाते हुए 6 प्रतिशत ब्याज के साथ 90 दिनों के अन्दर पैसा वापस करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर तय समय में सरकार ब्याज का पैसा नहीं लौटाती है तो ब्याज की दर 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details