जबलपुर।हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने निजी स्कूलों के फीस निर्धारण तथा रिफंड के मामले में दमोह जिला कमेटी के आदेश पर रोक लगा दी है. युगलपीठ ने दायर अपील की सुनवाई करते हुए जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 25 अगस्त को निर्धारित की है.
फीस वृद्धि की राशि वापस लौटाने का मामला
दमोह के क्राइस्ट चर्च स्कूल, सेंट अलॉयसियस स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल सहित 5 स्कूलों की तरफ से दायर की गयी अपील में कहा गया है कि जिला कमेटी द्वारा उनके स्कूल की फीस का निर्धारण किया गया है. इसके अलावा साल 2017-18 से की गयी फीस वृद्धि की राशि वापस लौटाने के आदेश जारी किये हैं. इसी आदेश को चुनौती देते हुए उन्होने हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. एकलपीठ द्वारा याचिका को खारिज किये जाने के कारण ये अपील दायर की गयी है. अपीलकर्ता की तरफ से युगलपीठ को बताया गया कि मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) के तहत स्कूल प्रबंधन फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |