जबलपुर: शहर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. एक तरफ बारिश की वजह से आम जनता खुश है. वहीं शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में घरों में पानी घुस गया है. घरों में 1 फीट से ज्यादा पानी भरने से गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है. वार्ड के पार्षद ने भाजपा की अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और वह खुद जेसीबी लेकर पानी निकालने पहुंच गए. हालांकि इस अव्यवस्थित बस्ती में उनकी कोशिश ना काफी रही और पानी नहीं निकल पाया. जबलपुर की कई कॉलोनी में बीती रात से ही पानी भरा हुआ है.
भाजपा पार्षद ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धनवतरी नगर के महाराणा प्रताप वार्ड के भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले में बीते 15 सालों से लगातार पानी भर रहा है. हर साल सफाई का टैक्स लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है.
लोगों के घरों में भरा बारिश का पानी
जबलपुर में बीते 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जबलपुर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या बन गई है. खासतौर पर जबलपुर के धनवतरी नगर इलाके में बीती रात से ही 1 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. लोगों घरों में पानी भर गया है. कल रात से ही घरों के भीतर भरे हुए पानी में लोग रह रहे हैं.