जबलपुर. गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा में बदमाश साजन तामिया ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक का गला रेत दिया. रक्तरंजित हालत में युवक को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मयंक मलिक नामक युवक अपने भाई के साथ मंदिर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
जबलपुर में बेखौफ हुए अपराधी
दरअसल, चंडाल भाटा अघोरी बाबा मंदिर के पास रहने वाला घायल युवक मयंक मलिक पेशे से सफाई कर्मी है. वह साफ-सफाई करके अपना घर चलाता है. घायल युवक के भाई ने बताया कि क्षेत्र के शातिर बदमाश साजन तामिया ने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिससे लगता है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. घायल मयंक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है.