जबलपुर:मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने भूतों के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभी भी इस मामले के दो आरोपी फरार हैं. इन लोगों पर जबलपुर के एक परिवार को प्रेत बाधा के नाम पर 8 साल तक लूटने का आरोप है. केंट थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
घर में कई दिनों तक कराया पूजा-पाठ
जबलपुर की अनंतारा कॉलोनी में शकुंतला देवी नाम की एक महिला रहती हैं. महिला के मुताबिक कुछ साल पहले अरुण दुबे, वरुण दुबे और सचिन उपाध्याय नाम के तीन लोगों से शकुंतला की मुलाकात हुई. अरुण दुबे और वरुण दुबे भाई हैं. शकुंतला देवी और उनके पुत्र बृजेश को अरुण दुबे ने बताया कि आपके ऊपर भूत प्रेत की बाधा है. आरोप है कि इस गिरोह ने शकुंतला देवी को यह भरोसा दिला दिया कि उनके पीछे 14 भूत लगे हुए हैं और मकान में ही रहते हैं. इसके अलावा उनके घर के नीचे सोना-चांदी दबा हुआ है. आरोप है कि शकुंतला देवी और उनके परिवार को अरुण और वरुण ने अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद दोनों भाइयों ने कई दिनों तक उनके घर में पूजा कराई.
भूतों के लिए बनाया गया एक घर
महिला के मुताबिक, ''अरुण और वरुण ने हमें बताया कि वह एक दंडी स्वामी को जानते हैं जो एक सिद्ध पुरुष हैं और पलक झपकते ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर देते हैं. इसके बाद दोनों ने कहा कि यदि इन भूतों को इस घर से हटाना है तो उन्हें एक दूसरा घर देना होगा.'' इसके बाद शकुंतला देवी और उनके परिवार से इन लोगों ने भूतों के लिए एक घर बनवा दिया जो असल में अरुण और वरुण के नाम पर था. यह सिलसिला 8 साल तक चलता रहा.