मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर स्टेशन पर भिड़ी दो महिलाएं, जनता और पुलिस बनी रही तमाशबीन - jabalpur 2 women fight

Jabalpur Fight Between 2 Wome: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं के बीच जमकर झगड़ा हुआ. यह दोनों महिलाएं ट्रेनों में जाकर सामान बेचती हैं और इसी बात पर इनका झगड़ा शुरू हुआ.

jabalpur fight between 2 wome
जबलपुर स्टेशन पर भिड़ी दो महिलाएं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 11:00 PM IST

जबलपुर स्टेशन पर भिड़ी दो महिलाएं

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं का झगड़ा चर्चा का विषय बना रहा है. यह दोनों ही महिलाएं ट्रेन में घूम-घूम कर सामान बेजती हैं. इन्हें अवैध वेंडर के रूप में जाना जाता है. इन दोनों ही महिलाओं में ट्रेन में सामान बेचने को लेकर झगड़ा हुआ और यह झगड़ा जबलपुर के प्लेटफार्म पर 1 घंटे तक चलता रहा, लेकिन किसी ने भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत करवाया. अब इस मामले की जांच हो रही है कि आखिर यह किस बात पर झगड़ा कर रही थीं.

आधे घंटे तक स्टेशन पर चलता रहा महिलाओं को झगड़ा

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज अजब नजारा देखने मिला. जब दो महिलाएं जबलपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आपस में झगड़ती रहीं. यह दोनों महिलाएं ट्रेन में समान बेचती हैं. इसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हुआ. बातचीत कुछ देर में छीना चपटी में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को साथ जमकर मारपीट की. गंभीर बात यह है कि यह झगड़ा लगभग आधे घंटे तक चला और जनता इसे तमाशबीन बन कर देखती रही. जबकि रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहती है.

आरपीएफ और जीआरपी के लगभग एक सैकड़ा से अधिक जवान रेलवे स्टेशन पर पूरे समय तैनात रहते हैं, लेकिन जब तक इन महिलाओं का झगड़ा चलता रहा. किसी ने भी महिलाओं को रोकने की कोशिश नहीं की.

बिना रेलवे की अनुमति के ट्रेनों में बेचती हैं सामान

ये महिलाएं ट्रेनों में समान बेचती हैं, हालांकि इनका पूरा काम अवैध है. इन्हें रेलवे की ओर से कोई अनुमति नहीं दी जाती, लेकिन यह रेलवे के भीतर काम करते हैं न केवल रेलवे स्टेशन बल्कि रेल गाड़ियों में भी यह घूम-घूम कर सामान बेचते हैं. रेलवे में ड्यूटी करने वाले जीआरपी के पुलिस अधिकारी इन महिलाओं से अवैध वसूली भी करते हैं. एक तरफ महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर दो महिलाएं सरे आम लड़ती रही, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं रोका. यह झगड़ा लगभग 15 मिनट तक चलता रहा. तब जाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही महिलाओं का झगड़ा शांत करवाया.

यहां पढ़ें...

शमशान घाट की जमीन को लेकर चली ताबड़तोड़ गोलियां, तीन घायल, 4 पर मामला दर्ज

जबलपुर के होटल में दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे, 31 दिसंबर का बताया जा रहा वीडियो

Gwalior Firing News: हाई अलर्ट के बीच पड़ोसियों में पथराव, गोली चलने की भी खबर, हमले में तीन लोग घायल

रेलवे पुलिस ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि वह पहले दोनों से बयान लेंगे और यदि किसी की तरफ से शिकायत आएगी, तब इस मामले में मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details