जबलपुर: मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी. यह जगह इतिहास, प्रकृति और रोमांच तीनों का मिश्रण है. यह जगह गोंडवाना काल की ऐतिहासिक धरोहर है. निदान वॉटरफॉल प्रकृति का अद्भुत नजारा है और नौरादेही, सिंग्रामपुर जंगल के व्यू प्वाइंट पर्यटकों के लिए रोमांस पैदा कर सकते हैं. पर्यटन के कई जानकारों का कहना है कि यदि सरकार इस स्थान पर बुनियादी सुविधाएं विकसित कर दे तो यह मध्य प्रदेश का नया पर्यटन क्षेत्र बन सकता है.
सिंग्रामपुर का ऐतिहासिक महत्व
मध्य प्रदेश सरकार शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. सिंग्रामपुर राजनीति में पहली बार चर्चा में नहीं है, बल्कि इस जगह की स्थापना गोंड राजाओं ने करवाई थी और कुछ दिनों के लिए सिंग्रामपुर गोंड राजाओं की राजधानी भी रहा है. मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के दूसरे मामलों के अलावा इस क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
सिंग्रामपुर की प्राकृतिक सुंदरता
सिंग्रामपुर के जिस इलाके में यह बैठक हो रही है, उसके पास में ही निदान वॉटरफॉल है. दरअसल, यह पूरी पहाड़ी विंध्याचल पर्वतमाला का हिस्सा है. निदान वॉटरफॉल एक बेहद खूबसूरत बरसाती झरना है. इस बरसाती झरने में 100 फीट ऊंची पहाड़ी से सीढ़ी नुमा संरचनाओं से उतरता हुआ पानी नीचे आता है, लेकिन इस वॉटरफॉल को देखना किसी साहसिक यात्रा से काम नहीं है. दरअसल, वाटरफॉल तक कोई सड़क नहीं है और ऊपर जिस पहाड़ी नदी से यह झरना बनता है, उसमें साल भर पानी नहीं रहता.