मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के इस फैसले से चमकेगी दमोह की किस्मत, लगेगी पर्यटकों की भीड़ - Mp Cabinet Meeting - MP CABINET MEETING

मध्य प्रदेश को मिलेगा नया पर्यटन क्षेत्र, दमोह के सिंग्रामपुर में होगी मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक

NIDAN WATERFALL DAMOH
दमोह के सिंग्रामपुर में मौजूद है निदान वॉटरफॉल (Screengrab Nidan Waterfalls)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 1:12 PM IST

जबलपुर: मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी. यह जगह इतिहास, प्रकृति और रोमांच तीनों का मिश्रण है. यह जगह गोंडवाना काल की ऐतिहासिक धरोहर है. निदान वॉटरफॉल प्रकृति का अद्भुत नजारा है और नौरादेही, सिंग्रामपुर जंगल के व्यू प्वाइंट पर्यटकों के लिए रोमांस पैदा कर सकते हैं. पर्यटन के कई जानकारों का कहना है कि यदि सरकार इस स्थान पर बुनियादी सुविधाएं विकसित कर दे तो यह मध्य प्रदेश का नया पर्यटन क्षेत्र बन सकता है.

सिंग्रामपुर का ऐतिहासिक महत्व

मध्य प्रदेश सरकार शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. सिंग्रामपुर राजनीति में पहली बार चर्चा में नहीं है, बल्कि इस जगह की स्थापना गोंड राजाओं ने करवाई थी और कुछ दिनों के लिए सिंग्रामपुर गोंड राजाओं की राजधानी भी रहा है. मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के दूसरे मामलों के अलावा इस क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

दमोह का निदान वॉटरफॉल (Screengrab Nidan Waterfalls)

सिंग्रामपुर की प्राकृतिक सुंदरता

सिंग्रामपुर के जिस इलाके में यह बैठक हो रही है, उसके पास में ही निदान वॉटरफॉल है. दरअसल, यह पूरी पहाड़ी विंध्याचल पर्वतमाला का हिस्सा है. निदान वॉटरफॉल एक बेहद खूबसूरत बरसाती झरना है. इस बरसाती झरने में 100 फीट ऊंची पहाड़ी से सीढ़ी नुमा संरचनाओं से उतरता हुआ पानी नीचे आता है, लेकिन इस वॉटरफॉल को देखना किसी साहसिक यात्रा से काम नहीं है. दरअसल, वाटरफॉल तक कोई सड़क नहीं है और ऊपर जिस पहाड़ी नदी से यह झरना बनता है, उसमें साल भर पानी नहीं रहता.

सिंग्रामपुर की प्राकृतिक सुंदरता (Screengrab Nidan Waterfalls)

ये भी पढ़ें:

दशहरा पर मोहन यादव सरकार करेगी शस्त्र पूजन, 5 अक्टूबर को संग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक

मध्य प्रदेश के 3 गांव के विदेशी भी दीवाने, यहां रहने पर होता है जन्नत का एहसास

रोमांच और वन्य प्राणी

जबलपुर में पर्यटन के जानकार मनीष गुप्ता कहते हैं, '' यदि सिंग्रामपुर निदान वॉटरफॉल को एक टूरिस्ट सर्किट बनाया जाए तो जबलपुर के भेड़ाघाट आने वाले टूरिस्ट एक दिन और रुककर प्रकृति के इन अद्भुत नजारों को देख सकते है. इसमें इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और रोमांच भी है. इसी क्षेत्र के एक कोने से नौरादेही अभ्यारण्य भी शुरू हो जाता है, जहां बीते दिनों बाघ का एक जोड़ा छोड़ा गया है.'' टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले सुबोध जैन का कहना है, '' यदि सरकार इस क्षेत्र को विकसित करती है तो इस क्षेत्र में कई नए रिजॉर्ट और होटल खुल सकते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details