मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दरोगा जी करना चाहते थे SUV की सवारी, बीजेपी MLA की बहन से दहेज में मांगी कार, दर्ज हो गई FIR - BJP MLA Sister Dowry Case - BJP MLA SISTER DOWRY CASE

बीजेपी विधायक की फुफेरी बहन ने अपने पति के खिलाफ दहेज में एसयूवी कार मांगने का आरोप लगाया है. महिला का पति बस स्टैंड चौकी में सब इंस्पेक्टर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरोगा शिकायत दर्ज होने के बाद से ही छुट्टी लेकर गायब हो गया है.

BJP MLA SISTER DOWRY CASE
सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:44 PM IST

जबलपुर: बीजेपी विधायक की बहन ने चौकी प्रभारी और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में अपने पति जो कि बस स्टैंड चौकी प्रभारी है, उस पर दहेज में एसयूवी कार मांगने का आरोप लगाया है. एसयूवी नहीं दे पाने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने दरोगा और परिवार के 3 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी दरोगा छुट्टी लेकर फरार हो गया है.

दहेज में एसयूवी कार की कर रहे है मांग

जबलपुर निवासी प्राची पांडे ने रविवार की रात 11 बजे महिला थाना पहुंचकर बताया कि, 'उनकी शादी 2016 में नितिन पांडे के साथ हुई थी, जो वर्तमान में जबलपुर में बस स्टैंड चौकी प्रभारी है. शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में एक एसयूवी कार की मांग की, जिसे न देने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. प्राची का कहना है कि ससुराल में उन्हें लगातार धमकियां दी गई और उससे मारपीट भी की गई. 2023 में उन्हें घर से निकाल दिया गया और तब से वह अपने मामा के घर में रह रही है.'

यह भी पढ़ें:

मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद

ससुर को फंसाने की चालाकी महिला पर भारी, कोर्ट ने कहा- कानून का दुरुपयोग किया गया

पीड़िता बीजेपी विधायक की फुफेरी बहन है

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि, "पीड़िता प्राची पांडे ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति नितिन पांडे दहेज में एसयूवी कार मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसको घर से निकाल दिया गया है. महिला ने अपने पति के अलावा सास, ससुर और देवर पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. कई बार दोनों परिवारों के बीच समझौता करने की भी कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी. चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है." बता दें कि, पीड़ित महिला कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रणव पांडे की फुफेरी बहन है.

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details