जबलपुर: बीजेपी विधायक की बहन ने चौकी प्रभारी और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में अपने पति जो कि बस स्टैंड चौकी प्रभारी है, उस पर दहेज में एसयूवी कार मांगने का आरोप लगाया है. एसयूवी नहीं दे पाने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने दरोगा और परिवार के 3 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी दरोगा छुट्टी लेकर फरार हो गया है.
दहेज में एसयूवी कार की कर रहे है मांग
जबलपुर निवासी प्राची पांडे ने रविवार की रात 11 बजे महिला थाना पहुंचकर बताया कि, 'उनकी शादी 2016 में नितिन पांडे के साथ हुई थी, जो वर्तमान में जबलपुर में बस स्टैंड चौकी प्रभारी है. शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में एक एसयूवी कार की मांग की, जिसे न देने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. प्राची का कहना है कि ससुराल में उन्हें लगातार धमकियां दी गई और उससे मारपीट भी की गई. 2023 में उन्हें घर से निकाल दिया गया और तब से वह अपने मामा के घर में रह रही है.'
यह भी पढ़ें: |