जबलपुर: देश और मध्य प्रदेश में बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने दरबार, कभी अपने भक्तों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वे चर्चाओं में बने रहते हैं. एक बार फिर बागेश्वर सरकार खबरों में हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राजेश कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी. जिसके बाद उनके एक शिष्य ने आप नेता के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी.
आप नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
दरअसल, जबलपुर के पनागर थाने में दीपांशु नामदेव ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पनागर पुलिस ने राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दीपांशु नामदेव ने राजेश कुमार वर्मा की एक पोस्ट को आधार बनाकर यह शिकायत की थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि आप प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने उनके गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखी है.
धीरेंद्र शास्त्री पर आप नेता की टिप्पणी
दीपांशु नामदेवने बताया कि सोशल मीडिया पर आम नेता ने धीरेंद्र शास्त्री पर शराब पानी का आरोप लगाया है. राजेश कुमार वर्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह यह बताना चाह रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने शराब पी रखी है. दीपांशु नामदेव का कहनाहै कि यह पूरी तरह से गलत है. वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है. जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि उनके गुरु ने किसी नशे का सेवन किया है.' पनागर पुलिस ने राजेश कुमार मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 'इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धारा 302 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.' पनागर पुलिस ने राजेश कुमार वर्मा की तलाश शुरू कर दी है.