जबलपुर. दूल्हा 5 फीट का और दुल्हन 3 फीट की (3 feet bride), जबलपुर में लोग इस अनोखी शादी के साक्षी बने. शादी के समय अक्सर लोग हाइट को लेकर काफी सवाल खड़े करते हैं लेकिन यहां प्रभात नाम के शख्स ने संध्या की बेहद कम हाइट को दरकिनार करते हुए शादी की. हालांकि, शादी में संध्या के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए लेकिन संध्या और प्रभात इस शादी से बेहद खुश हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संध्या के माता-पिता बनकर कन्या दान किया.
संध्या की किस्मत में कुछ और ही लिखा था
संध्या रीवा की रहने वाली हैं और बचपन में बोनेपन का शिकार हो गईं. उनकी ऊंचाई 3 फीट पर आकर रुक गई और अब उनकी उम्र 21 साल हो चुकी है. सामान्य तौर पर ऐसा देखा गया है कि कम कद वाले स्त्री-पुरुष आपस में विवाह कर लेते हैं लेकिन संध्या की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. संध्या जबलपुर के खमरिया इलाके में लंबे समय से रह रही थीं. तभी उनका परिचय प्रभात नाम के एक युवक से हुआ. संध्या और प्रभात में अच्छी दोस्ती हो गई दोनों एक दूसरे को लंबे समय से समझ रहे थे. आखिरकार ये दोस्ती शादी तक जा पहुंची.
शादी में पहुंचे कई सामाजिक कार्यकर्ता
यह अनोखी शादी जबलपुर के हनुमानताल शिव मंदिर में हुई. इस शादी में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रभात व संध्या के जान पहचान के लोग शामिल हुए. इस शादी का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह ने करवाया. रीना सिंह ने बताया कि उन्होंने संध्या की कोर्ट मैरिज करवाई है औऱ इस शादी को उन्होंने रजिस्टर्ड करवाया है जिससे संध्या को आगे कोई समस्या न हो सके.