जबलपुर :मध्यप्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. एंबुलेंस संचालक फर्जीवाड़ा कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं तो इनमें चलने वाला स्टाफ भी मनमानी की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं. अब जबलपुर में एक एंबुलेंस ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि शराब के नशे में टुन्न एंबुलेंस ड्राइवर की अस्पताल में पिटाई कर दी गई. बता दें कि इससे पहले भी जबलपुर में 108 एम्बुलेंस स्टाफ पर गंभीर आरोप लग चुके हैं.
पाटन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाना था बच्ची को
मामले के अनुसार जबलपुर के पाटन में रहने वाले सूरज चक्रवर्ती अपने बच्ची का इलाज करवाने के लिए पाटन की सरकारी अस्पताल में पहुंचे. बच्ची ज्यादा बीमार थी इसलिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने उनसे कहा कि इसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाना होगा. बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब थी. इसलिए डॉक्टर ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाने की सलाह दी. सूरज चक्रवर्ती ने भी हेल्पलाइन नंबर से 108 एंबुलेंस बुलवाई. थोड़ी देर में एंबुलेंस अस्पताल पहुंच गई. सूरज चक्रवर्ती का आरोप है"ड्राइवर शराब के नशे में धुत था."