रतलाम: पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. रतलाम के जावरा थाना पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. अवैध शराब ले जा रहे ट्रक चालक और सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त की गई अवैध शराब की कीमत 54 लाख 89 हजार रुपए है. वहीं, जब्त वाहन सहित कुल जब्त मश्रूका 65 लाख मूल्य की बताई जा रही है. आरोपी पशु आहार के कट्टो में छुपा कर यह अवैध शराब ले जा रहे थे. जावरा सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर यह अवैध शराब जब्त की है.
रतलाम पुलिस ने जब्त किया ट्रक
दरअसल, गुजरात में शराब तस्करी के लिए शराब के अवैध कारोबारी नीमच, मंदसौर ,रतलाम, झाबुआ रूट का इस्तेमाल करते है. रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 'मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्राला जावरा क्षेत्र में पहुंचा है. जावरा के आम रोड स्थित बंदी छोड़ दरगाह के पास पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका, तो चालक ने बताया कि उसमें पशु आहार भरा है. तलाशी ली गई तो पशु आहार के कट्टों के पीछे अंग्रेजी शराब की 500 पेटी रखी थी.
पुलिस ने चालक और सहयोगी को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब, ट्रक और 30 कट्टी पशु आहार जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.'
- जच्चाखाने से मयखाने तक सर्विस दे रही एंबुलेंस, चेकिंग में रोकी तो उड़े पुलिस के होश
- महंगी शराब कम कीमत में घर तक डिलीवरी, सोशल मीडिया पर होता था ऑर्डर बुक
वहीं ,संभावना जताई जा रही है कि यह अवैध शराब गुजरात में तस्करी कर ले जाई जा रही थी. खासकर न्यू ईयर के मौके पर गुजरात में शराब की डिमांड बढ़ जाती है. जिसके लिए शराब माफिया रतलाम झाबुआ के इस रूट से शराब की तस्करी को अंजाम देते हैं. बहरहाल जावरा थाना पुलिस पकड़े गए ट्रक ड्राइवर और सहयोगी से पूछताछ कर शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.