ETV Bharat / state

रीवा के कवि सम्मेलन में पहुंचे राजेन्द्र शुक्ल, आईजी की कविता पर लगे ठहाका - REWA POETS MEET FESTIVAL

रीवा में आयोजित कवि सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने आईजी महेंद्र सिंह की किताब का विमोचन किया.

REWA POETS MEET FESTIVAL
कवि सम्मेलन पहुंचे डिप्टी सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 12:48 PM IST

रीवा: शहर स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया. अयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम को यादगार बनाने की लिए देश के प्रख्यात कई महान कवि शामिल हुए. कवियों की लिस्ट में एक नाम रीवा संभाग के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" का था. अयोजित कार्यक्रम में आईजी की गढ़ी पुस्तक "इबारत" गजले और नजमे का उपमुख्यमंत्री ने विमोचन किया. जिसके बाद स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश देते हुए काव्य संग्रह का आयोजन शुरू हुआ. जिसमें महान कवियों ने अपने हास्य कविता और मुशायरों से ऑडिटोरियम में बैठे हजारों श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

सख्ती और साहित्य के लिए जानें जाते है रीवा आईजी

आमतौर पर पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सख्त व्यवहार और कानून का डंडा चलाने के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके इतर भी पुलिस अधिकारियों की एक अलग दुनिया है. पुलिस विभाग से जुड़े कुछ ऐसे अफसर और कर्मचारी भी है. जिनका जुड़ाव साहित्य के साथ-साथ और गीत और संगीत से भी है. ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी हैं डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" है. जो वर्तमान में रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक पद को सुशोभित कर रहे हैं.

हास्य कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके (ETV Bharat)

आईजी की लिखी पुस्तक "इबारत" का डिप्टी सीएम ने किया विमोचन

आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने अदब की महफिलों से नाता जोड़कर अपने सफर को काव्य की दुनिया में फैलाया है. जिसके लिए शनिवार को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के द्वारा गढ़ी गई, पुस्तक इबारत का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के द्वारा विमोचन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में देश के कई प्रख्यात कवियों ने महफिल में समा बांधा और सामने बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.

समीर के नाम से लिखते है गजल और नज्म

दरअसल, रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार फिलहाल समीर के नाम से गजल और नज्म (कविताएं) लिखते हैं. उन्होंने "इबारत" नाम से एक पुस्तक तैयार की है. जबकि उनकी पहचान एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर है. यानी सख्त के बीच साहित्य का मखमली तरन्नुम भी उन्होंने अपनी कलम से उगाया है. जिसे इबारत नाम से आकार दिया है.

Rajendra Shukla reached Poets Meet
हास्य व्यंग्य में डूबा ऑडिटोरियम (ETV Bharat)

स्व. कवि गोपाल दास नीरज से है आईजी का गहरा नाता

सिकरवार कहते हैं, "मन में था कि विचारों को सहेजना चाहिए. जिस पर उन्हें तरह-तरह की कविताएं, गजलें और नज्मों या कुल मिलाकर साहित्य के प्रति पहले से गहरी रुचि थी. इसके बाद से उन्होंने लिखना शुरू किया. उन्होंने देवनागरी में गजलें भी लिखी हैं. वहीं सारी नज्मे सरल उर्दू भाषा में हैं. उन्होंने मन के विचारों, आज की व्यवस्था सहित तमाम विषयों पर लिखा है. वे बताते हैं कि मैं नीरज (देश के जाने माने गीतकार स्वर्गीय गोपाल दास नीरज) के संपर्क में था. उनके अलावा भी बहुत सारे कवियों, गीतकारों और शायरों के संपर्क में हूं. साहित्य में रुचि के कारण यह मुकाम पर पहुंचा हूं."

मंजर भोपाली सहित कई दिग्गज कवि कार्यक्रम में हुए शामिल

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुई महफिल-ए-खास में देश के नामचीन शायर नामवर कवियों ने अपने कलाम पेश किए. जिनमें मंजर भोपाली, डॉ. विष्णु सक्सेना, कर्नल वीपी सिंह, सरिता शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार समीर, चौधरी मदन मोहन समर, डॉ. अंजुम बाराबंकवी, नदीम फर्रुख, पपलू लखनवी, डॉ. महताब आलम, डॉ. भुवन मोहिनी, जफर सहबाई, अमित शुक्ला आदि शामिल हुए.

Rajendra Shukla released IG book
डिप्टी सीएम ने आईजी महेंद्र सिंह की किताब का विमोचन किया (ETV Bharat)

एक और कवि पुलिस आधिकारी कवि सम्मेलन हुए शामिल

खास बात यह है कि रीवा में आयोजित हुए इस महफिल में जो भी कवि शामिल हुए हैं. उनमें एक और पुलिस अधिकारी कवि के तौर पर शामिल हुए. जिनका नाम मदन मोहन है और समर के नाम से काव्य लेखन करते हैं. वे वीर रस की कविताएं लिखते हैं और अपनी प्रखर आवाज के लिए जाने जाते हैं. आईजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" के साथ कवि मदन मोहन "समर" कई काव्य मंच भी साझा कर चुके हैं.

कविताओं की गहराइयों में उतर कर श्रोताओं ने लगाए गोते

अखिल भारतीय सम्मेलन काव्य व मुसायरा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित पुलिस विभाग के सीनियर अफसर कर्मचारी और प्रशासनिक आधिकारी के साथ ही अन्य विधायक व रीवा महराजा पुष्पराज सिंह सहित हजारों की तादात में श्रोता भी उपस्थित रहे. उन्होंने देश भर से आए प्रख्यात कवियों के कविताओं की गहराइयों में उतर कर गोते लगाए.

डीआईजी ने दिया युवाओं को खास संदेश

आईजी महेन्द्र सिंह सिकरावर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कवि और शायरों ने रीवा पहुंचे है. मुशायरा और कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेरी लिखी हुई पुस्तक का डिप्टी सीएम ने विमोचन किया है. इबारत पुस्तक गजलों और नज्मों की है, जो मेरे माता और पिता को समर्पित है."

आयोजित समारोह दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआईजी साकेत पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा की अगर नशा करना है, तो पढ़ाई का करो, सफलता का नशा करो, आगे बढ़ो नशे से दूर रहे और अपने जीवन को सफल बनाएं.

रीवा: शहर स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया. अयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम को यादगार बनाने की लिए देश के प्रख्यात कई महान कवि शामिल हुए. कवियों की लिस्ट में एक नाम रीवा संभाग के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" का था. अयोजित कार्यक्रम में आईजी की गढ़ी पुस्तक "इबारत" गजले और नजमे का उपमुख्यमंत्री ने विमोचन किया. जिसके बाद स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश देते हुए काव्य संग्रह का आयोजन शुरू हुआ. जिसमें महान कवियों ने अपने हास्य कविता और मुशायरों से ऑडिटोरियम में बैठे हजारों श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

सख्ती और साहित्य के लिए जानें जाते है रीवा आईजी

आमतौर पर पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सख्त व्यवहार और कानून का डंडा चलाने के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके इतर भी पुलिस अधिकारियों की एक अलग दुनिया है. पुलिस विभाग से जुड़े कुछ ऐसे अफसर और कर्मचारी भी है. जिनका जुड़ाव साहित्य के साथ-साथ और गीत और संगीत से भी है. ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी हैं डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" है. जो वर्तमान में रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक पद को सुशोभित कर रहे हैं.

हास्य कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके (ETV Bharat)

आईजी की लिखी पुस्तक "इबारत" का डिप्टी सीएम ने किया विमोचन

आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने अदब की महफिलों से नाता जोड़कर अपने सफर को काव्य की दुनिया में फैलाया है. जिसके लिए शनिवार को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के द्वारा गढ़ी गई, पुस्तक इबारत का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के द्वारा विमोचन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में देश के कई प्रख्यात कवियों ने महफिल में समा बांधा और सामने बैठे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.

समीर के नाम से लिखते है गजल और नज्म

दरअसल, रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार फिलहाल समीर के नाम से गजल और नज्म (कविताएं) लिखते हैं. उन्होंने "इबारत" नाम से एक पुस्तक तैयार की है. जबकि उनकी पहचान एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर है. यानी सख्त के बीच साहित्य का मखमली तरन्नुम भी उन्होंने अपनी कलम से उगाया है. जिसे इबारत नाम से आकार दिया है.

Rajendra Shukla reached Poets Meet
हास्य व्यंग्य में डूबा ऑडिटोरियम (ETV Bharat)

स्व. कवि गोपाल दास नीरज से है आईजी का गहरा नाता

सिकरवार कहते हैं, "मन में था कि विचारों को सहेजना चाहिए. जिस पर उन्हें तरह-तरह की कविताएं, गजलें और नज्मों या कुल मिलाकर साहित्य के प्रति पहले से गहरी रुचि थी. इसके बाद से उन्होंने लिखना शुरू किया. उन्होंने देवनागरी में गजलें भी लिखी हैं. वहीं सारी नज्मे सरल उर्दू भाषा में हैं. उन्होंने मन के विचारों, आज की व्यवस्था सहित तमाम विषयों पर लिखा है. वे बताते हैं कि मैं नीरज (देश के जाने माने गीतकार स्वर्गीय गोपाल दास नीरज) के संपर्क में था. उनके अलावा भी बहुत सारे कवियों, गीतकारों और शायरों के संपर्क में हूं. साहित्य में रुचि के कारण यह मुकाम पर पहुंचा हूं."

मंजर भोपाली सहित कई दिग्गज कवि कार्यक्रम में हुए शामिल

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुई महफिल-ए-खास में देश के नामचीन शायर नामवर कवियों ने अपने कलाम पेश किए. जिनमें मंजर भोपाली, डॉ. विष्णु सक्सेना, कर्नल वीपी सिंह, सरिता शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार समीर, चौधरी मदन मोहन समर, डॉ. अंजुम बाराबंकवी, नदीम फर्रुख, पपलू लखनवी, डॉ. महताब आलम, डॉ. भुवन मोहिनी, जफर सहबाई, अमित शुक्ला आदि शामिल हुए.

Rajendra Shukla released IG book
डिप्टी सीएम ने आईजी महेंद्र सिंह की किताब का विमोचन किया (ETV Bharat)

एक और कवि पुलिस आधिकारी कवि सम्मेलन हुए शामिल

खास बात यह है कि रीवा में आयोजित हुए इस महफिल में जो भी कवि शामिल हुए हैं. उनमें एक और पुलिस अधिकारी कवि के तौर पर शामिल हुए. जिनका नाम मदन मोहन है और समर के नाम से काव्य लेखन करते हैं. वे वीर रस की कविताएं लिखते हैं और अपनी प्रखर आवाज के लिए जाने जाते हैं. आईजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार "समीर" के साथ कवि मदन मोहन "समर" कई काव्य मंच भी साझा कर चुके हैं.

कविताओं की गहराइयों में उतर कर श्रोताओं ने लगाए गोते

अखिल भारतीय सम्मेलन काव्य व मुसायरा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित पुलिस विभाग के सीनियर अफसर कर्मचारी और प्रशासनिक आधिकारी के साथ ही अन्य विधायक व रीवा महराजा पुष्पराज सिंह सहित हजारों की तादात में श्रोता भी उपस्थित रहे. उन्होंने देश भर से आए प्रख्यात कवियों के कविताओं की गहराइयों में उतर कर गोते लगाए.

डीआईजी ने दिया युवाओं को खास संदेश

आईजी महेन्द्र सिंह सिकरावर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कवि और शायरों ने रीवा पहुंचे है. मुशायरा और कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेरी लिखी हुई पुस्तक का डिप्टी सीएम ने विमोचन किया है. इबारत पुस्तक गजलों और नज्मों की है, जो मेरे माता और पिता को समर्पित है."

आयोजित समारोह दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआईजी साकेत पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए स्वच्छ रीवा नशा मुक्त रीवा का संदेश देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा की अगर नशा करना है, तो पढ़ाई का करो, सफलता का नशा करो, आगे बढ़ो नशे से दूर रहे और अपने जीवन को सफल बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.