पटना: शुक्रवार को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग अर्थात बीटीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों आईटीआई अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि 2023 में वैकेंसी आई थी और 24 के अप्रैल तक सभी परीक्षा पूरी कर ली गई. लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं जारी हुआ है. अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग के सामने वह यह मांग करने पहुंचे हुए हैं कि जल्द रिजल्ट जारी करके उनकी नियुक्ति कराई जाए.
अनुदेशक के 2210 पदों पर वैकेंसी : बीटीएससी कार्यालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठी पूजा कुमारी ने कहा कि 2210 पदों पर साल 2023 में वैकेंसी आई थी. आईटीआई श्रेणी और डिग्री डिप्लोमा श्रेणी दो अलग-अलग श्रेणी में एक ही नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी थी. सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक परीक्षा भी आयोजित कर ली गई.
''एक बार रिजल्ट जारी करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कर लिया गया लेकिन उस रिजल्ट को कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करके उनकी नियुक्ति कराई जाए. पिछले बार रिजल्ट में वह सफल हुई थी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हुआ था. उनके आईटीआई कोटी में 378 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग भी कर दिया गया है.''- पूजा कुमारी, अभ्यर्थी
रिजल्ट नहीं हुआ है प्रकाशित : अभ्यर्थी आशुतोष रमन ने कहा कि साल 2019 से वह लोग आयोग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करके वैकेंसी निकलवाए. इसके लिए वह हाई कोर्ट गए और कोर्ट के माध्यम से वैकेंसी निकलने का निर्देश जारी हुआ. आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में अनुदेशक के पद के लिए दो अलग-अलग कोटी में वैकेंसी आई. आईटीआई और डिग्री डिप्लोमा की कोटी में वैकेंसी आई. इसके बाद रिजल्ट प्रकाशित करने के समय आईटीआई में ही ट्रेड के आधार पर आयोग ने भेद कर दिया.