उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में साल दर साल घट रही है आईटीआई में प्रवेश की क्षमता, 4 लाख सीटों के लिए आए केवल 84 हजार आवेदन - ITI Admission Capacity - ITI ADMISSION CAPACITY

यूपी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हर साल प्रवेश क्षमता घटती जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्राइवेट आईटीआई की चार लाख सीटों के सापेक्ष में मात्र 84 हजार आवेदन आए हैं.

ITI Admission Capacity decreasing year by year in UP Lucknow
बड़ी कंपनियों अभ्यर्थियों को दे रहीं दो साल की ट्रेनिंग (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 3:59 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हर साल प्रवेश क्षमता घटती जा रही है. सरकारी सीटों के मुकाबले प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश क्षमता घटी है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्राइवेट आईटीआई की चार लाख सीटों के सापेक्ष में मात्र 84 हजार आवेदन मिले हैं. इससे आईटीआई की लाखों सीटें खाली रह जाएंगी. इसके पीछे का कारण ये है कि आईटीआई से अभ्यर्थियों को मोह भंग नहीं हुआ है बल्कि बड़ी कंपनियां अभ्यर्थियों को दो साल ट्रेनिंग के साथ वेतन और आईटीआई सर्टिफिकेट दोनों दे रही हैं.

सीटीएस ट्रेनिंग के तहत घट रहे प्रवेश:आईटीआई में बीते दो सालों से शहर समेत देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को सीटीएस के तहत भर्ती दे रही हैं. सरकारी आईटीआई में स्टूडेंट्स को 500 रुपये प्रतिवर्ष खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, प्राइवेट आईटीआई में स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. उधर, कंपनियां 10वीं पास स्टूडेंट्स को सीटीएस (क्रॉफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम) के तहत सीखने के साथ कमाने का मौका दे रही हैं. इसमें कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को दो साल का कंपनी में प्रशिक्षण, 16,200 रुपये प्रतिमाह वेतन और आईटीआई का एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) भी दे रही हैं. ऐसे में अभ्यर्थी प्राइवेट आईटीआई में जाने की जगह सीधे कंपनियों में ट्रेनिंग का मौका तलाश रहे हैं.

22 अगस्त को मारुति करेगी भर्ती:आईटीआई के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर एमए खां ने बताया कि 22 अगस्त को मारुति सीटीएस स्कीम के तहत भर्ती करने आ रही है. इसमें 10वीं में 50 फीसदी नंबर से पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. अभ्यर्थी का सभी विषय में पास होना जरूरी है. इसमें 18 से 20 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.

प्रदेश में आईटीआई के आंकड़े:

  • सरकारी ITI- 306
  • प्राइवेट ITI- 2905
  • सरकारी ITI में सीट- 1.40 लाख
  • प्राइवेट ITI में सीट- 4 लाख
  • सरकारी ITI में आवेदन- करीब 2.50 लाख
  • प्राइवेट ITI में आवेदन- तकरीबन 84 हजार
  • कुल सीट- करीब 5.40 लाख
  • कुल आवेदन- करीब 4 लाख

ये भी पढ़ें-आचार संहिता उल्लंघन केस, आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 28 अगस्त को आएगा MP-MLA कोर्ट का फैसला - RAMPUR Azam Khan

ABOUT THE AUTHOR

...view details