ETV Bharat / state

सहारनपुर में कार की टक्कर से ट्रैक्टर और मिक्सर पलटा, 8 घायल - ACCIDENT IN SAHARANPUR

पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेहट में भर्ती कराया.

सहारनपुर में सड़क हादसा.
सहारनपुर में सड़क हादसा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:45 PM IST

सहारनपुर : दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर थाना मिर्जापुर इलाके में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर व कार सवार महिलाओं समेत करीब आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेहट में भर्ती कराया है. घायलों में एक मजदूर की हालत को चिंताजनक मानते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दुर्घटना तेज रफ्तार कार के मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में टकराने के बाद हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.


हादसा दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर थाना मिर्जापुर इलाके में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ. बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर बादशाही बाग में लिंटर डालने के बाद ट्रैक्टर से जोड़कर मिक्सर मशीन लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचने पर बेहट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर और मिक्सर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार मजदूर श्याम कुमार पुत्र जनक सिंह, धर्मेंद्र पुत्र धर्मपाल व गोपी पुत्र मीतरु निवासी गांव महमूदपुर जाटोवाला तथा कलसिया से शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार दिनेश पुत्र अशोक, अंकित पुत्र राकेश, परवीन पुत्र सुभाष, मेमी पत्नी सुभाष तथा नेहा पुत्री सुभाष घायल हो गए.

हादसे की खबर मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस और महमूदपुर के प्रधान मोहम्मद हारून मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों में एक मजदूर की हालत को चिंताजनक मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

सहारनपुर : दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर थाना मिर्जापुर इलाके में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर व कार सवार महिलाओं समेत करीब आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेहट में भर्ती कराया है. घायलों में एक मजदूर की हालत को चिंताजनक मानते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दुर्घटना तेज रफ्तार कार के मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में टकराने के बाद हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.


हादसा दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर थाना मिर्जापुर इलाके में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ. बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर बादशाही बाग में लिंटर डालने के बाद ट्रैक्टर से जोड़कर मिक्सर मशीन लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचने पर बेहट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर और मिक्सर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार मजदूर श्याम कुमार पुत्र जनक सिंह, धर्मेंद्र पुत्र धर्मपाल व गोपी पुत्र मीतरु निवासी गांव महमूदपुर जाटोवाला तथा कलसिया से शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार दिनेश पुत्र अशोक, अंकित पुत्र राकेश, परवीन पुत्र सुभाष, मेमी पत्नी सुभाष तथा नेहा पुत्री सुभाष घायल हो गए.

हादसे की खबर मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस और महमूदपुर के प्रधान मोहम्मद हारून मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों में एक मजदूर की हालत को चिंताजनक मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बस ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल - Accident at Hathnikund Barrage

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में सड़क हादसा, कार और डीसीएम की भिड़ंत में दो युवकों की मौके - सहारनपुर में कार और डीसीएम की भिड़ंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.