लखनऊ : दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारक जलवा बिखरेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे भोजपुरी स्टार दिल्ली में प्रचार करके रुख भारतीय जनता पार्टी की ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी से दिल्ली में प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है. जहां लाखों की संख्या में यूपी के लोग रहते हैं. वैसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव पूरे देश में है. जहां भी चुनाव होते हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहुत मांग होती है. इसी को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनेक जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा भाजपा के अन्य नेताओं को भी वहां प्रचार करने का मौका मिलेगा और निश्चित तौर पर वह भारतीय जनता पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे.
बीजेपी ने इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी शामिल किया है, जिनमें भोजपुरी सितारे और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचल से आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी बड़ी है. बीजेपी इस वोट बैंक पर काफी फोकस कर रही है. चूंकि योगी समेत यूपी के कई नेताओं की काफी लोकप्रियता है, इसलिए इन चर्चित चेहरों को दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को भाजपा की ओर मोड़ने के लिए उतारा जाएगा.