लखनऊ: रविवार को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा आठवीं और 10वीं उत्तीर्ण) श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई.
वहीं, मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस भर्ती रैली में अग्निवीर ट्रेड्समैन कक्षा आठवीं उत्तीर्ण श्रेणी में 191 और 10वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 575 अर्थात दोनों श्रेणियों में कुल 766 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जबकि इस रैली में अग्निवीर ट्रेड्समैन कक्षा आठवीं उत्तीर्ण श्रेणी में 160 (83.76%) और 10वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 451 (78.43%) अर्थात दोनों श्रेणियों में कुल 611 (79.76%) अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि अग्निवीरों के लिए भर्ती रैली 10 जनवरी को लखनऊ छावनी में एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में शुरू हुई थी जो 22 जनवरी तक चलेगी.
अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी 10 से 22 जनवरी तक भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं. इस भर्ती रैली में 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.
पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें. किसी अनुचित साधन का सहारा न लें. सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम अभ्यर्थियों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली; वर्दी पाने के लिए 13 जिलों के 670 अभ्यर्थियों ने दिखाया दम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अग्निवीर भर्ती: आज इन जिलों के अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम, सेना ने दी ये सलाह